अगर आप भी Vodafone यूज़र हैं तो आज हम आप लोगों के लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं। कभी ना कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप किसी जरूरी काम में व्यस्त हो और तभी आपका फोन रिंग करने लगे और फिर कॉल उठाने के बाद पता चले कि यह तो मार्केटिंग कॉल था। ऐसे में गुस्सा आना आम बात है। आज हम आपको कुछ ऐसी अहम जानकारी मुहैया कराएंगे जिसकी मदद से आप अपने Vodafone नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब Do Not Disturb (DND) सेवा को एक्टिवेट कर सकेंगे।
अगर आप भी यह जानने को उत्सुक हैं कि आप अपने Vodafone नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं तो यह लेख आपकी सहायता करेगा। अगर आप चाहें तो फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी अपने Vodafone नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा Vodafone की वेबसाइट पर जाकर भी डू नॉट डिस्टर्ब Do Not Disturb (DND) सेवा को एक्टिवेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Airtel नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट करने का तरीका Vodafone नंबर पर DND सेवा एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका
1) सबसे पहले वोडाफोन वेबसाइट पर बने
डू नॉट डिस्टर्ब पेज पर जाएं।
2) इसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी ( जो वोडाफोन के पास रजिस्टर हो) और वोडाफोन नंबर दर्ज करें।
3) इसके बाद Full DND के नीचे दिख रहे Yes बटन पर क्लिक कीजिए।
4) इसके बाद कैप्चा टेक्स्ट डालकर अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Vodafone नंबर पर कॉल या SMS के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा
ऑनलाइन तरीके के अलावा वोडाफोन यूजर के पास डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट करने का एक अन्य विकल्प भी मौजूद है। फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी आप अपने वोडाफोन नंबर पर इस सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके Vodafone नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।
2) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके वोडाफोन नंबर पर सेवा को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
ऊपर बताए गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लगभग 7 दिनों के भीतर आपके Vodafone नंबर पर डू नोट डिस्टर्ब सर्विस को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।