Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi Smart TV A Pro 75 सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने अपनी Redmi A Pro सीरीज में विस्तार करते हुए Redmi Smart TV A Pro 75 लॉन्च किया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 9 सितंबर 2024 09:45 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Smart TV A Pro के 43 इंच की कीमत 1599 yuan (लगभग 18,890 रुपये) है।
  • Redmi Smart TV A Pro के 50 इंच की कीमत 1899 yuan है।
  • Redmi Smart TV A Pro के 55 इंच की कीमत 2099 yuan है।

Redmi Smart TV A Pro 75 में 75 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने Redmi Smart TV A Pro 75 के साथ अपनी Redmi A Pro सीरीज में विस्तार किया है। यह स्मार्ट टीवी 6 अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ आता है, जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच डिस्प्ले ऑप्शन शामिल हैं। यह नया स्मार्ट टीवी 10 सितंबर से प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए Redmi Smart TV A Pro 75 के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Redmi Smart TV A Pro 75 Price


Redmi Smart TV A Pro के 43 इंच की कीमत 1599 yuan (लगभग 18,890 रुपये), 50 इंच की कीमत 1899 yuan (लगभग 22,499 रुपये), 55 इंच की कीमत 2099 yuan (लगभग 24,850 रुपये), 65 इंच की कीमत 2799 yuan (लगभग 33,077 रुपये), 70 इंच की कीमत 3299 yuan (लगभग 39,038 रुपये) और 75 इंच की कीमत 3799 yuan (लगभग 44,915 रुपये) है।


Redmi Smart TV A Pro 75 Specifications


Redmi Smart TV A Pro 75 में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका 4K रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। 94% DCI-P3 कलर गेमट, पैनल ΔE≈2 कलर एक्यूरेसी प्रदान करता है और 1.07 बिलियन कलर डिस्प्ले करता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और MEMC टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करती है। MEMC टेक्नोलॉजी जो रिफ्रेश रेट को बढ़ाती है, गेमिंग के लिए फायदेमंद हो सकती है। कंपनी के अनुसार, इस फीचर में "मिलीसेकंड-लेवल फ्रेम इंसर्शन एल्गोरिदम" शामिल है और यह हाई-स्पीड मोशन इमेज के झटके और धब्बों आदि को कम करता है। फीचर के साथ स्कीइंग जैसी तेज स्पीड वाला स्पोर्ट्स कंटेंट भी स्लीक दिखता है। 

परफॉर्मेंस के मामले में Smart TV A Pro 75 एक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी, दो HDMI, AV इनपुट और वाई-फाई 6 का सपोर्ट शामिल है। एनएफसी रिमोट कंट्रोल के साथ टीवी वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन का सपोर्ट करता है। ये टीवी एंड्रॉइड/आईओएस/विंडोज/मैकओएस प्लेटफॉर्म के साथ कंपेटिबल हैं। टीआई स्क्रीन मिररिंग फीचर का इस्तेमाल करता है, यूजर्स को बस फोन को एनएफसी रिमोट कंट्रोल पर टच करना होगा। कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर नजर आएगा।  टीवी में बिल्ट-इन ड्यूल स्पीकर दिया गया है जो कि डीटीएस डिकोडिंग का सपोर्ट करता है। यह सीरीज Xiaomi के Xiao AI असिस्टेंट और एक स्मार्ट कंट्रोल सेंटर से भी लैस है। Xiao AI एसिस्टेंट कई मामलों में Q&A रिक्वेस्ट को पूरा करता है और फैमली ट्रैवल प्लान, होम फिटनेस गोल को मैनेज कर सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.