20 मार्च को लॉन्च हो रहा है Harmon Kardon-ट्यून्ड Xgimi पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जानें खासियतें

Harman Kardon-ट्यूनड ऑडियो सिस्टम इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगी।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Xgimi Play 6 सीरीज पोर्टेबल प्रोजेक्टर 20 मार्च को चीन में लॉन्च होगा
  • Harman Kardon-ट्यूनड ऑडियो सिस्टम इसकी खासियत होगी
  • इसमें इन-बिल्ट बैटरी और 360-डिग्री हिडन गिम्बल मिलेगा
20 मार्च को लॉन्च हो रहा है Harmon Kardon-ट्यून्ड Xgimi पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जानें खासियतें

Photo Credit: Xgimi

Xgimi अपने नए Play 6 सीरीज पोर्टेबल प्रोजेक्टर को 20 मार्च को चीन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे सिर्फ एक साधारण प्रोजेक्टर के रूप में पेश नहीं कर रही, बल्कि यह पोर्टेबल प्रोजेक्शन, दमदार ऑडियो, डायनामिक लाइटिंग और क्रिएटिव फ्लेक्सिबिलिटी का कॉम्बिनेशन होने का दावा करता है। Play 6 का डिजाइन काफी हद तक इसके पिछले मॉडल Play 5 (MoGo 3 Pro) जैसा है।

Xgimi ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, गिज्मोचाइना के मुताबिक, Play 6 सीरीज को 20 मार्च को आधिकारिक रूप से चीन में पेश किया जाएगा। इसकी इंटरनेशनल उपलब्धता और कीमत की जानकारी उसी दिन सामने आ सकती है। Play 6 को कंपनी कॉम्पैक्ट साइज में लेकर आ रही है, जो कि एक मिल्क टी कप जितना छोटा बताया जा रहा है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी और 360-डिग्री हिडन गिम्बल मिलेगा, जिससे इसे किसी भी एंगल पर आसानी से एडजस्ट किया जा सकेगा। Xgimi ने SGS-सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन का भी जिक्र किया है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ेगा।

कंपनी ने आगे यह भी बताया है कि Harman Kardon-ट्यूनड ऑडियो सिस्टम इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगी। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कलर एडजस्टमेंट और रिएक्टिव एंबिएंट लाइटिंग भी मिलेगी, जो मूवी नाइट्स या पार्टी के अनुभव को और मजेदार बना सकती है।

Xgimi ने अभी Play 6 की पूरी स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह Play 5 (MoGo 3 Pro) के समान या उससे बेहतर होगा। पिछला मॉडल 1080p रिजॉल्यूशन, 450 ISO ल्यूमिन्स ब्राइटनेस, 90% DCI-P3 कलर कवरेज, 130-डिग्री एडजस्टेबल स्टैंड और ISA 2.0 ऑटोमैटिक इमेज एलाइन्मेंट के साथ आया था। इसमें डुअल 5W Harman Kardon स्पीकर्स और Type-C पावर इनपुट भी था।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: XGIMI, Xgimi Play 6, projector
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »