Sony XR-85X95K अल्ट्रा-एचडी मिनी एलईडी टीवी (Sony XR-85X95K Mini LED TV) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 6,99,990 रुपये है। यह टीवी सोनी की प्रमुख ‘X95K' टीवी रेंज का हिस्सा है और भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली मिनी एलईडी टीवी सीरीज है। यह टीवी सोनी के कॉग्निटिव प्रोसेसर XR से पावर्ड है, जिसमें XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव तकनीक है। यह तकनीक बैकलाइटिंग और लोकल डिमिंग फंक्शंस को कंट्रोल करती है, जो ज्यादा सटीक बैकलाइटिंग ऑफर करती है।
Sony XR-85X95K Mini LED TV के प्राइस और उपलब्धता
इस
टीवी सीरीज को अभी सिर्फ 85 इंच मॉडल में लाया गया है। आमतौर पर इसकी कीमत 8,99,900 रुपये है, लेकिन ‘बेस्ट बाय' के तौर पर इसे 6,99,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी देश के सोनी सेंटर स्टोर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध है।
सोनी का नया टीवी, सैमसंग और TCL जैसे ब्रैंड्स से मुकाबला करता है, जो मिनी एलईडी डिस्प्ले तकनीक के साथ पहले से ही अपने प्रोडक्ट बेच रहे हैं। 85 इंच स्क्रीन साइज की वजह से यह टीवी LG जैसे ब्रांडों के OLED टीवी के साथ-साथ सोनी के अपने
A80K और A95K OLED टीवी रेंज से भी कॉम्पिटिशन करता है।
Sony XR-85X95K Mini LED TV के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
जैसा कि हमने बताया इस टीवी को अभी सिर्फ 85 इंच मॉडल में लाया गया है। इसमें अल्ट्रा-एचडी रेजॉलशून (3840x2160-पिक्सल) वाला मिनी एलईडी डिस्प्ले पैनल है। टीवी में कॉग्निटिव प्रोसेसर XR और XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो एडवांस्ड मिनी एलईडी बैकलाइटिंग और लोकल डिमिंग को कंट्रोल करता है। यह HDR10 और डॉल्बी विजन फॉर्मेट्स के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड को भी सपोर्ट करता है।
यह टीवी Android TV सॉफ्टवेयर पर चलता है, जिसके टॉप पर Google TV का यूजर इंटरफेस है। वॉयस कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, ऐपल एयरप्ले और ऐपल होमकिट का सपोर्ट भी दिया गया है। HDMI 2.1 पोर्ट होने से 120 हर्ट्ज पर 4K कंटेंट का सपोर्ट बेहतर होता है। इससे गेमिंग के शौकीनों की जरूरत भी बेहतरीन तरीके से पूरी होती है। अकोस्टिक मल्टी ऑडियो सेटअप के साथ इस टीवी में 6 स्पीकर दिए गए हैं, जो 60 वॉट का आउटपुट देते हैं।