Sony ने भारतीय बाजार में Sony Bravia X82L TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस साल अप्रैल में ब्रांड ने Bravia X70L, X75L और X80L टीवी को देश में पेश किया था। हाल ही में आया नया X82L टीवी फ्लैगशिप फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस है। यहां हम आपको Sony Bravia X82L TV सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sony Bravia X82L TV की कीमत और उपलब्धता
Sony Bravia X82L TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 91,990 रुपये है। वहीं 65 इंच वेरिएंट की कीमत 1,24,990 रुपये है। इसके 75 इंच मॉडल की कीमत का अभी खुलासा होना बाकि है। उपलब्धता की बात करें तो ये टीवी बिक्री के लिए
सोनी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
Sony Bravia X82L TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Sony Bravia X82L टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन में उपलब्ध हैं जो कि 4K रेजोल्यूशन और HDR फॉर्मट का सपोर्ट करते हैं। इसमें 4K HDR पिक्चर इंजन और ट्रिल्यूमिनियस प्रो एल्गोरिथम दिया गया है। ऑडियो के मामले में Sony Bravia X82L में डॉल्बी एट्मस और स्पैटियल ऑडियो के साथ X-बैलेंस्ड स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में एक्स-प्रोटेक्शन प्रो टेक्नोलॉजी है जो कि धूल और नमी प्रतिरोधी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से टीवी में 4 HDMI 2.1 पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है।
Sony Bravia X82L यूजर्स सोनी पिक्चर मूवीज का एक्सेस प्रदान करता है जो कि प्योर स्ट्रीम के साथ 4K ब्लू-रे टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। ये टीवी वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM), ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और गेम मोड का सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इन टीवी में गेस्चर कंट्रोल, प्रोक्सिमिटी अलर्ट और प्रोटेक्टेड प्राइवेसी फीचर दिया गया है। ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जिनमें हैंड्स फ्री वॉयस सर्च और ऐप्स और गेम का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा
टीवी में क्रॉमकास्ट, एप्पल एयरप्ले और होमकिट का सपोर्ट मिलता है।