Portronics Beem 550 Smart LED Projector में इन-बिल्ट टेलिस्कोपिक मोनोपॉड स्टैंड दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने हिसाब से इसकी हाइट और एंगल एडजस्ट कर सकते हैं।
Portronics Beem 550 Smart LED Projector की कीमत 9,999 रुपये है
Photo Credit: Portronics
Portronics ने अपना नया स्मार्ट LED प्रोजेक्टर Beem 550 लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्टर पोर्टेबल है और कंपनी का कहना है कि इसे केवल घर पर ही नहीं, बल्कि घर से बाहर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें नेटिव 1080p HD रिजॉल्यूशन और 6000 lumens ब्राइटनेस दी गई है। इसके साथ नए Portronics Beem 550 में ऑटो फोकस और ऑटो कीस्टोन करेक्शन का सपोर्ट भी है, यानी स्क्रीन को मैन्युअली एडजस्ट नहीं करना पड़ता है।
Portronics Beem 550 Smart LED Projector का प्राइस 9,999 रुपये रखी गई है। यह प्रोजेक्टर Portronics की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी इसे 12 महीने की वारंटी के साथ बेच रही है।
Portronics Beem 550 Smart LED Projector में इन-बिल्ट टेलिस्कोपिक मोनोपॉड स्टैंड दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने हिसाब से इसकी हाइट और एंगल एडजस्ट कर सकते हैं। इसका प्रोजेक्शन साइज 100 इंच तक जाता है, जो मूवीज गेमिंग या ऑफिस प्रजेंटेशन तीनों के लिए आदर्श साबित हो सकता है। साथ ही इसमें 5W का बॉटम-माउंटेड स्पीकर दिया गया है।
Beem 550 Android TV OS पर चलता है और इसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे OTT apps पहले से मौजूद हैं। चाहे तो यूजर्स अपनी तरफ से कोई थर्ड-पार्टी स्ट्रीमिंग स्टिक या बॉक्स भी कनेक्ट कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Portronics प्रोजेक्टर में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, HDMI, USB और AUX पोर्ट्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 40,000 घंटे की लैंप लाइफ और 2000:1 कंट्रास्ट रेशियो मिलता है।
इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
यह प्रोजेक्टर Portronics की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
इसमें Android TV OS के साथ Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं।
हां, इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है।
यह 100 इंच तक का बड़ा डिस्प्ले प्रोजेक्ट कर सकता है।
हां, इसमें 5W का स्पीकर दिया गया है।
कंपनी के अनुसार इसकी लैंप लाइफ करीब 40,000 घंटे है।
हां, दोनों फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।