100W की पावरफुल साउंड, 15 घंटे बैटरी के साथ JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत

ये Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी से लैस हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • ये 40Hz से लेकर 20KHz तक की फ्रिक्वेंसी को कवर करते हैं।
  • इनमें Auracast का सपोर्ट भी है।
  • इनका वजन 6.4 किलोग्राम है।
100W की पावरफुल साउंड, 15 घंटे बैटरी के साथ JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत

JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर 100W RMS पावर के साथ आते हैं।

Photo Credit: GizmoChina

JBL ने अपने लेटेस्ट पार्टी स्पीकर लॉन्च किए हैं। ये कंपनी के नए पोर्टेबल स्पीकर्स हैं जो JBL Partybox Encore 2 नाम से पेश किए गए हैं। स्पीकर में 100W साउंड आउटपुट दिया गया है। इनमें 135mm लॉन्ग थ्रो सबवूफर लगा है और दो 25mm के डोम ट्विटर लगे हैं। ये 40Hz से लेकर 20KHz तक की फ्रिक्वेंसी को कवर करते हैं। ये Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी से लैस हैं। स्पीकर में LE Audio का सपोर्ट भी दिया गया है। इनमें Auracast का सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

JBL PartyBox Encore 2 price

JBL PartyBox Encore 2 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इनका लिस्ट प्राइस 3699 युआन रखा है। लेकिन लिमिटिड प्री-सेल ऑफर के तहत ये स्पीकर 3099 युआन (लगभग 36,500 रुपये) में खरीदे जा सकते हैं। इन्हें JD.com से खरीदा (via) जा सकता है। स्पीकर फिलहाल चीन की मार्केट में पेश किए गए हैं। 
 

JBL PartyBox Encore 2 specifications

जैसा कि पहले बताया गया है, JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर 100W RMS पावर के साथ आते हैं। इनमें 135mm लॉन्ग थ्रो सबवूफर लगा है और दो 25mm के डोम ट्विटर लगे हैं। ये 40Hz से लेकर 20KHz तक की फ्रिक्वेंसी को कवर करते हैं। 

JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर्स में वायरलेस कनेक्टिविटी है और ये Bluetooth 5.4 की मदद से कनेक्ट होते हैं। स्पीकर में LE Audio का सपोर्ट भी दिया गया है। इनमें Auracast का सपोर्ट भी है। यानी यूजर वायरलेस तरीके से मल्टीपल स्पीकर्स को एकसाथ जोड़ सकता है। जिससे कि ये बड़े इवेंट्स में भी उपयोगी हो सकते हैं। 

स्पीकर काफी पोर्टेबल बताए गए हैं और इनका वजन 6.4 किलोग्राम है। इनमें राउंड किनारे हैं और सिलिकॉन हैंडल दिया गया है। इसके अलावा इन्हें IPX4 रेट किया गया है। इनमें 4722mAh की बैटरी लगी है। ये एक बार के फुल चार्ज में 15 घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं। स्पीकर को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इनमें गिटार इनपुट भी दिया गया है। साथ ही केबल कनेक्टिविटी पसंद करने वालों के लिए इनमें AUX पोर्ट भी दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »