Huawei ने लॉन्च किया 98-इंच साइज और 6GB रैम वाला V5 Pro TV, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei का ये TV Honghu 900 चिप पर काम करता है और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज से लैस है।

Huawei ने लॉन्च किया 98-इंच साइज और 6GB रैम वाला V5 Pro TV, जानें कीमत और फीचर्स
ख़ास बातें
  • स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज में आता है
  • 85-इंच स्क्रीन साइज की चीन में कीमत 24,999 युआन (करीब 2.87 लाख रुपये) है
  • 98-इंच वेरिएंट की कीमत 36,999 युआन (करीब 4.25 लाख रुपये) है
विज्ञापन
Huawei ने सोमवार को चीन में एक साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिनमें से एक कंपनी का फ्लैगशिप TV, Smart Screen V5 Pro था। स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज में आता है, पहला 85-इंच और दूसरा 98-इंच। फ्लैगशिप होने के चलते हुआवे ने इस टीवी में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स शामिल किए हैं। दोनों स्क्रीन साइज मॉडल्स में 95% DCI-P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन कलर्स और 99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ सुपर MiniLED डिस्प्ले मिलते हैं। 98-इंच वेरिएंट वाले डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 nits तक जा सकती है। इसमें इमेज क्वालिटी अपस्केलिंग का सपोर्ट है, जो 1080P इमेज क्वालिटी को तुरंत 4K में बदल सकता है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Huawei Smart Screen V5 Pro के 85-इंच स्क्रीन साइज की चीन में कीमत 24,999 युआन (करीब 2.87 लाख रुपये) और 98-इंच वेरिएंट की कीमत 36,999 युआन (करीब 4.25 लाख रुपये) है। Gizmochina के अनुसार, इनकी प्री-सेल 25 सितंबर को चीन के लोकल समयानुसार शाम 6:08 बजे शुरू होगी और बिक्री 28 सितंबर को सुबह 10:08 बजे से शुरू होगी।

Smart Screen V5 Pro के दोनों स्क्रीन साइज में 95% DCI-P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन कलर्स और 99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ सुपर मिनीएलईडी डिस्प्ले मिलते हैं। हालांकि, 98-इंच वर्जन में 2000 nits, जबकि 85-इंच वेरिएंट में 1600 nits का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। V5 Pro Honghu इमेज क्वालिटी अपस्केलिंग को भी सपोर्ट करता है, जो 1080P इमेज क्वालिटी को 4K में बदल सकता है।

स्मार्ट टीवी HarmonyOS 4 पर चलते हैं, जो फोटो वॉल, लैंडस्केप विंडो, स्मार्ट सेंसिंग, चाइल्ड केयर, फैमिली कनेक्शन और सुपर स्क्रीन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

दोनों टीवी वेरिएंट Honghu 900 चिप पर काम करते हैं और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज से लैस हैं। इनमें HDMI 2.1 और USB 3.0 जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी इंटरफेस मौजूद हैं। टीवी में Huawei साउंड स्मार्ट स्पीकर सिस्टम है, जो 30W डबल बेस (bass) और दो 10W स्काई चैनलों के साथ 3.1.2-चैनल साउंड सिस्टम देता है।

इसके साथ एक Huawei Lingxi पॉइंटिंग रिमोट कंट्रोल मिलता है, जिसके बारे में Huawei का दावा है कि यह दुनिया का पहला फुल पॉइंटिंग इंटरेक्शन रिमोट है। यह आपको फिजिकल बटन दबाए बिना, कंटेंट को स्क्रॉल करने या क्लिक करने के लिए रिमोट बटन पर अपनी उंगली स्लाइड करने की सुविधा देता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X Fold 3 Pro भारत में 5700mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! Flipkart पर टीज
  2. Motorola Razr, Motorola Razr 50 Ultra के रेंडर्स ऑनलाइन आए नजर, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Uber कैब कंपनी की बसें भी चलेंगी दिल्ली में! मिली मंजूरी
  4. What is Changhe Z-10 : ऐसा लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर जिसे रूस-चीन मिलकर बना रहे थे, पर बिगड़ गई बात!
  5. 550 प्रकाशवर्ष दूर NASA के Hubble टेलीस्कोप को दिखे तीन नए जन्मे तारे!
  6. Poco F6 सीरीज के साथ Poco Pad टैबलेट भी होगा 23 मई को लॉन्च! जानें फीचर्स
  7. Redmi Note 13R फोन 12GB रैम, 5030mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. Decathlon Rockrider E-FEEL 900 S इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर है रेंज
  9. Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा, 2025 की शुरुआत में होगी लॉन्च!
  10. Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »