Huawei ने लॉन्च किया 98-इंच साइज और 6GB रैम वाला V5 Pro TV, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Smart Screen V5 Pro के 85-इंच स्क्रीन साइज की चीन में कीमत 24,999 युआन (करीब 2.87 लाख रुपये) और 98-इंच वेरिएंट की कीमत 36,999 युआन (करीब 4.25 लाख रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 सितंबर 2023 21:40 IST
ख़ास बातें
  • स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज में आता है
  • 85-इंच स्क्रीन साइज की चीन में कीमत 24,999 युआन (करीब 2.87 लाख रुपये) है
  • 98-इंच वेरिएंट की कीमत 36,999 युआन (करीब 4.25 लाख रुपये) है
Huawei ने सोमवार को चीन में एक साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिनमें से एक कंपनी का फ्लैगशिप TV, Smart Screen V5 Pro था। स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज में आता है, पहला 85-इंच और दूसरा 98-इंच। फ्लैगशिप होने के चलते हुआवे ने इस टीवी में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स शामिल किए हैं। दोनों स्क्रीन साइज मॉडल्स में 95% DCI-P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन कलर्स और 99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ सुपर MiniLED डिस्प्ले मिलते हैं। 98-इंच वेरिएंट वाले डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 nits तक जा सकती है। इसमें इमेज क्वालिटी अपस्केलिंग का सपोर्ट है, जो 1080P इमेज क्वालिटी को तुरंत 4K में बदल सकता है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Huawei Smart Screen V5 Pro के 85-इंच स्क्रीन साइज की चीन में कीमत 24,999 युआन (करीब 2.87 लाख रुपये) और 98-इंच वेरिएंट की कीमत 36,999 युआन (करीब 4.25 लाख रुपये) है। Gizmochina के अनुसार, इनकी प्री-सेल 25 सितंबर को चीन के लोकल समयानुसार शाम 6:08 बजे शुरू होगी और बिक्री 28 सितंबर को सुबह 10:08 बजे से शुरू होगी।

Smart Screen V5 Pro के दोनों स्क्रीन साइज में 95% DCI-P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन कलर्स और 99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ सुपर मिनीएलईडी डिस्प्ले मिलते हैं। हालांकि, 98-इंच वर्जन में 2000 nits, जबकि 85-इंच वेरिएंट में 1600 nits का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। V5 Pro Honghu इमेज क्वालिटी अपस्केलिंग को भी सपोर्ट करता है, जो 1080P इमेज क्वालिटी को 4K में बदल सकता है।

स्मार्ट टीवी HarmonyOS 4 पर चलते हैं, जो फोटो वॉल, लैंडस्केप विंडो, स्मार्ट सेंसिंग, चाइल्ड केयर, फैमिली कनेक्शन और सुपर स्क्रीन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

दोनों टीवी वेरिएंट Honghu 900 चिप पर काम करते हैं और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज से लैस हैं। इनमें HDMI 2.1 और USB 3.0 जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी इंटरफेस मौजूद हैं। टीवी में Huawei साउंड स्मार्ट स्पीकर सिस्टम है, जो 30W डबल बेस (bass) और दो 10W स्काई चैनलों के साथ 3.1.2-चैनल साउंड सिस्टम देता है।
Advertisement

इसके साथ एक Huawei Lingxi पॉइंटिंग रिमोट कंट्रोल मिलता है, जिसके बारे में Huawei का दावा है कि यह दुनिया का पहला फुल पॉइंटिंग इंटरेक्शन रिमोट है। यह आपको फिजिकल बटन दबाए बिना, कंटेंट को स्क्रॉल करने या क्लिक करने के लिए रिमोट बटन पर अपनी उंगली स्लाइड करने की सुविधा देता है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  2. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  3. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  2. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  3. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  4. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  5. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  6. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  7. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  8. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  9. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  10. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.