कंपनी हेयर केयर, एयर प्यूरिफायर, और वैक्यूम क्लीनर्स आदि पर भारी छूट दे रही है।
Dyson भारत में अपनी खास सेल लेकर आई है।
Photo Credit: Amazon
Dyson भारत में अपनी खास सेल लेकर आई है। कंपनी की Dyson Deal Days सेल शुरू हो चुकी है जिसमें कंपनी हेयर केयर, एयर प्यूरिफायर, और वैक्यूम क्लीनर्स आदि पर भारी छूट दे रही है। आप भी इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। सेल में कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी शामिल किए गए हैं जिन पर 25 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। यहां पर हम आपको सेल के दौरान एयर प्यूरिफायर और वैक्यूम क्लीनर्स पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।
Dyson V8 Absolute
Dyson V8 Absolute कंपनी का अफॉर्डेबल वैक्यूम क्लीनर है जो इस वक्त और भी सस्ता खरीदा जा सकता है। Dyson V8 Absolute वैक्यूम क्लीनर पर 36% की छूट है। इसे 27,900 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका MRP 43,000 रुपये है। कंपनी के अनुसार यह कॉम्पेक्ट डिजाइन में आता है। यह कम शोर करता है। 115 Air Watts की पावर इसमें दी गई है। यह 40 मिनट तक चल सकता है। इसका वजन 2.6kg है।
27,900 रुपये में खरीदें
Dyson Big Ball
25,899 रुपये में खरीदें
Dyson WashG1 Wet Floor Cleaner
Dyson WashG1 फ्लोर क्लीनर पर कंपनी ने 39% डिस्काउंट दिया है। इसे सेल के दौरान 39,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका MRP 64900 रुपये है। यह 3100 स्क्येअर फीट का एरिया कवर करता है। यह एक बार में 35 मिनट तक चल सकता है।
39,899 रुपये में खरीदें
Dyson Purifier Cool Formaldehyde TP09 Air Purifier
Dyson Purifier Cool Formaldehyde TP09 एयर प्यूरिफायर पर कंपनी ने भारी छूट दी है। इसका MRP Rs 59900 रुपये है। लेकिन सेल में इसे 49900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें HEPA H13 स्टैंडर्ड की सीलिंग मिलती है। यह 99.97 प्रतिशत तक 0.3 साइज के पार्टिकल कैप्चर कर सकता है। दुर्गंध और गैस बाहर निकालने के लिए इसमें अलग से एक फिल्टर दिया गया है। इसमें LCD डिस्प्ले लगा है जिसकी मदद से यह पल्यूशन लेवल भांपकर उसके प्रति प्रतिक्रिया करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी