कंसोल और पीसी के पॉपुलर गेम, ‘रॉकेट लीग साइडस्वाइप' को अब एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के लिए भी रिलीज किया गया है। इस गेम की डिवेलपर Psyonix ने गेम को दुनिया भर में मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है और इन प्लैटफॉर्म्स के जरिए अपनी ऑडियंस को बढ़ाया है। रॉकेट लीग साइडस्वाइप के मोबाइल पर आने का ऐलान इस साल मार्च में किया गया था। पीसी के मुकाबले मोबाइल गेम में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। रॉकेट लीग साइडस्वाइप के मोबाइल एडिशन में मैच केवल दो मिनट तक चलते हैं।
कंपनी ने ट्विटर के जरिए दुनिया भर में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रॉकेट लीग साइडस्वाइप के रोलआउट की
घोषणा की। यह गेम फ्री में खेला जा सकता है और
Google Play Store और Apple के
ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद है। मोबाइल यूजर्स के लिए कार सॉकर गेम को रिइमैजिन किया गया है। यह टच कंट्रोल के साथ आता है और प्लेयर्स तेजी से गेंद को हिट कर सकें, इसके लिए एक बूस्ट बटन भी दिया गया है।
फिलहाल Rocket League Sideswipe मोबाइल गेम प्री-सीजन में है, लेकिन Psyonix का कहना है कि सीजन 1 के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी। रॉकेट लीग साइडस्वाइप में 1v1 और 2v2 मैच हैं, जो 2 मिनट तक चलेंगे और ऑनलाइन खेले जा सकते हैं। यह पीसी और कंसोल एडिशन से एकदम उलट हैं, जिसमें हर टीम में 4 खिलाड़ी होते हैं। पीसी वर्जन में एक 3डी एरिया भी है, लेकिन मोबाइल के लिए इसे थोड़ा अलग डिजाइन किया गया है।
Rocket League Sideswipe में कार्स, वील्स आदि के साथ हजारों कस्टमाइजेशन कॉम्बिनेशन मिलते हैं। क्विक चैट स्टीकर के साथ प्लेयर्स एक-दूसरे के साथ कम्युनिकेट भी कर सकते हैं। गेम में अलग-अलग मोड हैं, जिनमें से एक हुप्स मोड भी है। रॉकेट पास फीचर भी है, जिसे ऑनलाइन मैच खेलकर अनलॉक किया जा सकता है। खेल में एक कॉम्पिटेटिव मोड भी है, जो प्लेयर्स को उनकी रैंक के हिसाब से टाइटल पाने में मदद करता है।