PUBG Mobile Season 18: PUBG Mobile फिलहाल Season 17 में है, जिसका नाम Runic Power है। यह सीज़न मार्च में खत्म होगा, जिसके बाद सीज़न 18 (PUBG Mobile Season 18) की शुरुआत होगी। फिलहाल Tencent ने इस आगामी पबजी मोबाइल सीज़न को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है, लेकिन वर्तमान सीज़न के खत्म होने की तारीख को देखा जाए तो सीज़न 18 की शुरुआत मार्च 19 के आसपास हो सकती है। यूं तो पबजी मोबाइल भारत में बैन है, लेकिन फिर भी डेवलपर गेम में नए एलिमेंट्स जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। Runic Power सीज़न में गेम में बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट जोड़ा गया, जहां प्लेयर को विंड, आइस और फायर जैसी पावर मिलती है और वह इनका फायदा उठा कर गेम जीतने की कोशिश करता है। बेशक सीरीज़ 18 में भी हमें कई नए एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।
जैसा कि हमने बताया कि PUBG Mobile Season 18 कब जाएगा, इसे लेकर फिलहाल डेवलपर ने किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Season 17 के Royale Pass सेक्शन में पास की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 लिखी है। इसका मतलब है कि 16 मार्च से Royale Pass सेक्शन लॉक हो जाएगा। यदि हम पिछले कुछ सीज़न पर नज़र डालें तो, पबजी मोबाइल के सीज़न 17 से लेकर 20 तारीख के अंदर शुरू हुए हैं और वर्तमान सीज़न का रोयाल पास 15 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में हम आगामी सीज़न (PUBG Mobile Upcoming Season) के 17 मार्च से 20 मार्च के बीच रिलीज़ होने की उम्मीद करते हैं।
पबजी मोबाइल सीज़न 18 में भी प्लेयर्स को कई जबरदस्त आउटफिट और स्किन्स देखने को मिल सकती हैं। सभी सीज़न की तरह इस सीज़न का Elite Pass भी 600 UC (Unknown Cash) और Elite Pass Plus 1800 UC का होगा। इसके अलावा प्लेयर्स को कई तरह के सब्सक्रिप्शन पैकेज विकल्प मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि हाल ही में आए
नए PUBG Mobile Beta अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। गेम में PUBG PC के लोकप्रिय और रोमांचक मैप Karakin को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं, PUBG Mobile Beta 1.3 अपडेट में Panzerfaust हथियार, मोटर ग्लाइडर और स्टिकी बॉम्ब जैसे नए एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं। इन सभी एलिमेंट्स के जल्द ही गेम के स्टेबल वर्ज़न में आने की भी उम्मीद है। हालांकि कब, इसे लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है।
दुर्भाग्यवश PUBG Mobile Season 18 या PUBG Mobile Beta 1.3 को भारत में नहीं खेला जा सकता है, क्योंकि यह गेम देश में बैन है। हालांकि प्लेयर्स इसे वीपीएन और एपीके के जरिए खेलते हैं, लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं।