PUBG Mobile की नए रूप में वापसी, प्री-रजिस्टर के लिए Google Play पर उपलब्ध

PUBG: New State Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है और जल्द ही Apple App Store पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 25 फरवरी 2021 13:15 IST
ख़ास बातें
  • PUBG: New State Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए हुआ उपलब्ध
  • साल 2051 पर आधारित इस गेम में आधुनिक हथियार, गाड़ियां और नया मैप होगा
  • PUBG Mobile से मिलता-जुलता गेमप्ले होगा

PUBG: New State को Google Play पर प्री-रजिस्टर किया जा सकता है

PUBG: New State की घोषणा हो गई है और यह Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव हो गया है और जल्द ही App Store पर भी आएगा। गेम के डेवलपर, PUBG Studio ने PUBG: New State का एक आधिकारिक ट्रेलर भी साझा किया है और इसके लिए एक समर्पित वेबसाइट भी बनाई है। ट्रेलर से आगामी PUBG गेम के गेमप्ले, ग्राफिक्स, नए मैकेनिक्स के साथ-साथ आधुनिक हथियारों और गाड़ियों का पता चलता है। पबजी: न्यू स्टेट साल 2051 में आधारित है और यह आधुनिक गाड़ियों, हथियारों, नए मैप और कई नए कंटेंट के साथ आएगा। गेम को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी Krafton द्वारा पब्लिश किया जाएगा, जो मुख्य पीसी वर्ज़न PlayersUnknown Battleground की पब्लिशर भी है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PUBG: New State Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है, लेकिन हमारे द्वारा जांचने पर हमने पाया कि यह फिलहाल भारतीय स्टोर पर उपलब्ध नहीं हुआ है। गेम Apple App Store पर भी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव होगा, लेकिन फिलहाल 'Coming Soon' दिखाई दे रहा है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को गाड़ी के लिए एक स्पेशल स्किन मिलेगी। नई वेबसाइट और Google Play लिस्टिंग के अलावा, डेवलपर्स ने एक ट्रेलर भी साझा किया है, जो PUBG: New State का गेमप्ले दिखाता है। गेम 2051 पर आधारित है। आप इस ट्रेलर को नीचे देख सकते हैं।


ट्रेलर में मौजूदा PUBG Mobile जैसा ही बैटल रोयाल थीम दिखाई देता है, लेकिन क्योंकि यह 2051 पर सेट है, इसलिए हथियारों से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ आधुनिक है। इसमें प्लेयर्स को 'Troi' में उतार दिया जाता है, जो संभवतः गेम के मैप का नाम होगा। आधुनिक हथियारों और आधुनिक वाहनों के साथ गेम में कई गैजेट्स भी दिखाई देते हैं। नया गेम काफी हद तक पबजी मोबाइल जैसा लगता है। ऐसा प्रतीत होता है कि डेवलपर्स चाहते हैं कि PUBG: New State गेम में भी लोकप्रिय PUBG Mobile का अनुभव बना रहे, जिससे प्लेयर्स को नया गेम अपनाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

अब तक, PUBG Studio ने गेम के रिलीज़ की कोई सटीक तारीख साझा नहीं की है, लेकिन हाल ही में एक लीक ने सुझाव दिया है कि यह अगले सप्ताह की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है। आने वाले दिनों में हम गेम को लेकर कई नई जानकारियां मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
Advertisement

बताते चलें कि PUBG Mobile को भारत में सितंबर 2020 में 117 अन्य ऐप के साथ बैन कर दिया गया था और बाद में Google Play और App Store से भी हटा दिया गया। चीनी कंपनी Tencent पर गेम के पब्लिकेशन की जिम्मेदारी थी और इसी के चलते गोपनीयता और सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए सरकार ने गेम को बैन कर दिया था। तब से, PUBG Corporation की सहायक कंपनी Krafton इस गेम को भारत में वापस लाने की कोशिश कर रही है।

पिछले साल नवंबर में, कंपनी ने PUBG Mobile India की घोषणा की थी और टीज़ किया था कि गेम जल्द दस्तक देगा, लेकिन यह अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है। फिलहाल PUBG: New State भारतीय Google Play पर दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यह देखना बाकि है कि रिलीज़ के बाद इसे भारत में लाया जाएगा या नहीं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  2. Realme P4 Power में होगी 10,000mAh बैटरी, 12GB रैम, दमदार Dimensity चिप!
  3. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  2. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  3. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  4. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  5. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  6. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
  7. Redmi K100, K100 Pro Max में होगा Snapdragon 8 Elite सीरीज का सबसे दमदार प्रोसेसर!
  8. Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: इस 'बजट' फोन में हैं 2 स्क्रीन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  9. पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना ChatGPT, उर्दू भाषा का सबसे बड़ा मॉडल Qalb AI!
  10. Realme P4 Power में होगी 10,000mAh बैटरी, 12GB रैम, दमदार Dimensity चिप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.