• होम
  • गेमिंग
  • फ़ीचर
  • PUBG Mobile Canted Sight: क्या है कैंटेड साइट और कैसे करें इस्तेमाल, जानें सब कुछ

PUBG Mobile Canted Sight: क्या है कैंटेड साइट और कैसे करें इस्तेमाल, जानें सब कुछ

जो PUBG Mobile प्लेयर Canted Sight का इस्तेमाल करना जानते हैं, वे इसके महत्व को अच्छे से समझते होंगे, लेकिन यदि आप नहीं जानते कि Canted Sight क्या है, तो टेंशन न लें। यहां हम आपके सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं।

PUBG Mobile Canted Sight: क्या है कैंटेड साइट और कैसे करें इस्तेमाल, जानें सब कुछ

PUBG Mobile 0.18.0 अपडेट Miramar मैप में भी कई बड़े बदलाव लेकर आया है

ख़ास बातें
  • Canted Sight PUBG Mobile 0.18.0 अपडेट में पेश किया गया है
  • इससे पहले PUBG पीसी और कंसोल पर था उपलब्ध
  • क्लोज़ और मिड-रेंज कॉम्बेट में आता है बेहद काम
विज्ञापन
PUBG Mobile को लेटेस्ट 0.18.0 अपडेट मिल गया है, जो गेम में कई बड़े बदलाव लेकर आया है। गेम में कई छोटे और बड़े बदलाव किए गए हैं, जो फैन्स को खासा पसंद आ सकते हैं। इस अपडेट का सबसे मुख्य आकर्षण मिरामार मैप है, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मैप में नए लोकेशन जोड़े गए हैं और साथ ही सकड़ो में बदलाव भी किए गए हैं। इसके अलावा नई गाड़ी और वेंडिंग मशीने भी पेश की गई है। इसकी प्रकार गेम में यूआई में बदलाव, नई मुद्रा की पेशकश और कुछ नई स्किन भी जोड़ी गई हैं। हालांकि एक बदलाव ऐसा भी है, जो नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, वो है PUBG Mobile में आखिरकार Canted Sight का जुड़ना। इससे पहले कैंटेड साइट फीचर पबजी पीसी में आता था। 

जो प्लेयर Canted Sight फीचर का इस्तेमाल करना जानते हैं, वे इसके महत्व को अच्छे से समझते होंगे, लेकिन यदि आप नहीं जानते कि Canted Sight क्या है, तो टेंशन न लें। यहां हम आपके सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं। यदि आप भी सोच रहे हैं कि क्या है कैंटेड साइट?, यह कैसे करता है काम? या इसके इस्तेमाल से गेमप्ले कैसे सुधर सकता है?, इन सब सवालों का जवाब आपको इस गाइड में मिलने वाला है।
 

What is Canted Sight in PUBG Mobile?

 

पबजी मोबाइल में कैंटेड साइट क्या है?


जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि Canted Sight फीचर PUBG के पीसी और कंसोल वर्ज़न पर पहले से मौजूद है। आसान शब्दों में समझाए तो यह एक तरह का स्कोप होता है, जो Mira Dot स्कोप की तरह दिखता है और बंदूक में अन्य स्कोप की तरह ही फिट होता है। हालांकि इसकी खासियत यह है कि यह बंदूक में पहले से लगे हुए स्कोप को हटाता नहीं है, बल्कि उसके बगल में फिट हो जाता है, जिससे आप एक ही बंदूक में दो स्कोप का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। कैंटेड साइट का इस्तेमाल एक बैकअप स्कोप के रूप में कर सकते हैं, जो क्लोज़ और मिड-रेंज लड़ाई में बेहद काम आ सकता है। उदाहरण के लिए यदि प्लेयर ने अपनी स्नाइपर या असॉल्ट राइफल में एक लंबी दूरी का स्कोप, जैसे कि 4X, 6X या 8X स्कोप लगाया हो और वह अचानक किसी क्लोज़ रेंज लड़ाई में घूस जाता है, तो अकसर वह अपनी बंदूक को बदलता है या स्कोप को बदल कर रेड डॉट या मीरा डॉट या 2X स्कोप का इस्तेमाल करता है। Canted Sight से प्लेयर इस समस्या से बच जाते हैं।

(पढ़े: PUBG Mobile के वो टिप्स और ट्रिक्स जो बनाएंगे आपको पबजी महारथी
 
1aovt37g

कैंटेंड साइट प्लेयर के बड़े स्कोप के बगल में फिट हो जाती है और प्लेयर क्लोज़ या मिड-रेंज लड़ाई में घुसते ही केवल एक बटन पर टैप कर अपने स्कोप को कैंटेड साइट पर स्विच कर सकता है। कैंटेड साइट से ऐम करते समय बंदूक 45 डिग्री पर झुक जाती है, लेकिन पजबी का कहना है कि इससे गोली चलने के तरीके, ऐम लेने के तरीके या रीकॉइल में किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है।
 

How to use Canted Sight in PUBG Mobile?

 

पजबी मोबाइल में कैंटेड साइट को कैसे करें इस्तेमाल?


कैंटेड साइट का इस्तेमाल कोई रॉकेट साइंस नहीं है। यह उतना ही सिंपल है, जितना आम स्कोप को बंदूक में फिट करना। अपडेट के बाद आप गेम में अपने बैग के अंदर एक बदलाव देखेंगे। पहले बैग के अंदर बंदूक की अटैचमेंट्स विकल्पों में 'Scope' विकल्प आता था। अब इसमें स्कोप के साइड में 'Canted Sight' विकल्प भी आएगा। आपको केवल कैंटेड साइट को उठाना होगा और यह आपको बंदूक में खुद लग जाएगा। यदि नहीं लगता है, तो आप इसे बैग में जाके खुद से लगा सकते हैं।
 
u2i01jng

(पढ़े: PUBG Mobile टिप्स और ट्रिक्स: इन सेटिंग्स के बदलने से बनेगी बात)

कैंटेड साइट के अटैच होते ही आपको स्क्रीन पर दायीं ओर एक अतिरिक्त बटन दिखेगा, जिसमें 'Main' लिखा होगा। यह बटन आपको कैंटेड साइट पर स्विच करने में मदद करता है। यदि आप स्कोप से खेलना चाहते हैं तो आप बटन को मेन में रखें। यदि आप क्लोज़ या मिड-रेंज लड़ाई में कैंटेड साइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप उस विकल्प में टैप करें इससे वहां 'Side' लिखा आने लगेगा। अब आप बंदूक में कैंटेड साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
is5k5688

ध्यान रहे कि यह विकल्प केवल उन बंदूकों में आएगा, जो कैंटेड साइट सपोर्ट करते हैं। कैंटेड साइट ज्यादातर असॉल्ट राइफल, सब-मशीन गन, स्नाइपर राइफल, लाइट मशीन गन और यहां तक कि कुछ शॉटगन में भी लग जाती है। हम नीचे सभी बंदूकों के नाम दे रहे हैं, जो इसे सपोर्ट करते हैं।  

 

ये बंदूकें करती हैं Canted Sight सपोर्ट:

  • Assault Rifles: M416, Scar-L, G36C, QBZ, AUG, AKM, Beryl M762, MK47 Mutant, 
  • SMGs: Vector, Bizon, UMP45, MP5K
  • Sniper Rifles: Kar98k, M24, AWM, 
  • DMR: Mini14, SKS, QBU, SLR, Mk14
  • Shotguns: S12K, DBS
  • LMG: M249
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , PUBG Mobile, PUBG Mobile Canted Sight
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  3. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  4. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  5. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  6. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  7. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  10. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »