जुलाई के आखिर में जब Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में ब्लॉक किया गया, तो इसके यूजर्स हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। सरकार ने यह कदम पॉपुलर बैटल-रॉयल गेम की डेवलपर ‘क्राफ्टन' द्वारा चीन में डेटा शेयरिंग की चिंताओं के बाद उठाया। हालांकि लगता है यह फैसला जल्द पलट सकता है और BGMI की भारत में Google Play Store और Apple App Store पर वापसी हो सकती है। खुद को गेमर बताने वाले एक ट्विटर यूजर ने सोर्सेज के हवाले से यह दावा किया है कि BGMI के वापसी करने के बहुत चांस हैं।
मैक्सटर्न (Maxtern) नाम के ट्विटर यूजर ने यह दावा किया है। उनका दावा है कि पॉपुलर बैटल रॉयल टाइटल के जल्द ही इंडियन मार्केट में वापसी करने की संभावना है। इससे पहले भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स ने उम्मीद जताई है कि यह गेम भारत में वापसी कर सकता है, लेकिन मैक्सटर्न अपने सोर्सेज के दम पर BGMI की वापसी को लेकर कन्फर्म लग रहे हैं।
गौरतलब है कि PUBG मोबाइल के इस इंडियन वर्जन को हाल में देश के ऐप स्टोर से हटा दिया गया था। यह कार्रवाई PUBG Mobile पर बैन लगाने के लगभग दो साल बाद हुई। भारत के IT Act की धारा 69A, सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और कई अन्य कारणों के चलते कंटेंट तक पब्लिक एक्सेस को ब्लॉक करने की अनुमति देती है। नियम के तहत जारी आदेश आमतौर पर गोपनीय होते हैं।
दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टॉन के गेम को ब्लॉक करने के लिए भी आईटी कानून का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले भी राष्ट्रीय चिंताओं के चलते कई चीनी ऐप्स पर बैन लगाया जा चुका है। इस बारे में Krafton ने Gadgets 360 को कन्फर्म कर दिया था कि गेम को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा दिया गया था। इस ऐक्शन के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस देखे गए थे। इस बैन को Twitter और YouTube पर लोकप्रिय गेमर्स से कड़ी ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं मिलीं। 92,000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक ट्विटर यूजर अभिजीत अंधारे ने ट्वीट किया "मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार समझती है कि हजारों एथलीट और कंटेंट क्रिएटर्स और उनका जीवन BGMI पर निर्भर है।"
वहीं, अब जिस ट्विटर यूजर ने गेम की वापसी की बात कही है, वह एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। लेकिन गेम की वापसी की लेकर आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।