Film Bhediya Star Cast Fees: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेडिया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन के अलावा अभिषेक बैनर्जी, दीपक डोबरियाल सहित अन्य और कलाकार हैं।
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेडिया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है।
Film Bhediya Star Cast Fees: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेडिया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बड़ी संख्या में दर्शक जुटाए थे। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।ऑडियंस के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स भी भेड़िया की प्रशंसा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी जंगल और उस में रह रहे जानवरों पर है। इसमें वरुण धवन, कृति सेनन के अलावा अभिषेक बैनर्जी, दीपक डोबरियाल सहित अन्य और कलाकार हैं। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म को बड़ी ही खूबसूरती से बनाया है। आइए जानते हैं भेड़िया के किस कलाकार ने कितनी फीस वसूली है।
Varun Dhawan को मिली इतनी फीस
एक्टर वरुण धवन इस फिल्म में अहम रोल निमा रहे हैं। इस कारण से उनकी फीस भी दूसरे सभी एक्टर्स से ज्यादा है। वरुण ने भेडिया में काम करने के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।