Pathan Controversy : शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग' इंटरनेट पर छाया हुआ है। हालांकि सोशल मीडिया में इस गाने को लेकर हंगामा मचा है। गाने में दीपिका द्वारा पहनी गई ड्रेस के रंग और गाने के टाइटल को लेकर विवाद हो रहा है। हिंदू महासभा और वीर शिवाजी समूह ने भी इस गाने पर अपना विरोध जताया था। अब विश्व हिंदू परिषद भी 'बेशर्म रंग' को लेकर हो रहे विवाद में शामिल हो गई है।
सभी पक्षों को गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग के बिकिनी पर आपत्ति है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि हिंदू सोसायटी कभी इस तरह की
फिल्मों को स्वीकार नहीं करेगी। वीएचपी ने बेशर्म रंग गाने के सीन और इसमें दीपिका द्वारा पहनी गई बिकिनी के रंग पर असहमति जताई है। मांग की गई है कि गाने को ठीक किया जाए। भगवा रंंग वाले सीन को फिल्म से हटाने की मांग की गई है।
रिपोर्टों के अनुसार, वीएचपी के विनोद बसंल ने कहा है कि भगवा को 'बेशर्म' बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक एक्टिविटी करना एंटी हिंदू मानसिकता की हद है। उन्होंने फिल्म के मेकर्स को भी खरी-खोटी सुनाई। मेकर्स को चेतावनी दी है कि गाने में जरूरी बदलाव किए जाए।
फिल्म से आपत्तिजनक सीन को तुरंत हटाने के लिए भी कहा गया है।
विश्व हिंदू परिषद के अलावा अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RRS ने भी कहा है कि गाने के कुछ सीन देखने लायक नहीं हैं। RSS को गाने में दीपिका के सीन और गाने के टाइटल पर भी ऑब्जेक्शन है। उसने कहा है कि सोसायटी इस तरह की फिल्मों को कभी नहीं स्वीकार करेगी।
आपको बता दें कि फिल्म पठान जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर शाहरुख और दीपिका के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शाहरुख इस फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे। उनके अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।