National Cinema Day 2024: मात्र Rs. 99 में देखें Yudhra, Tumbbad, Stree 2, Transformers जैसी 21 हिट फिल्में!

विभिन्न टिकट प्लेटफॉर्म्स पर जाकर, या फिर सीधे थियेटर, मल्टीप्लेक्स की खिड़की से टिकट खरीद सकते हैं।

National Cinema Day 2024: मात्र Rs. 99 में देखें Yudhra, Tumbbad, Stree 2, Transformers जैसी 21 हिट फिल्में!

आज यानी 20 सितंबर 2024 को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है।

ख़ास बातें
  • आज आप थियेटर में हिट फिल्मों को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं।
  • 4000 स्क्रीन इसमें शामिल हो रहे हैं।
  • PVR, INOX, Cinepolis, Movie Time, Delite जैसे सिनेमा प्लेयर्स शामिल।
विज्ञापन
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) फिर से लौट आया है सिनेमा प्रेमियों के लिए खास फिल्में लेकर, वह भी सिर्फ 99 रुपये में। जी हां, आज यानी 20 सितंबर 2024 को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। जिसमें आप थियेटर में जाकर हिट फिल्मों को सिर्फ 99 रुपये की टिकट पर देख सकते हैं। मूवी प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास हो जाता है जिसमें वो अपनी फेवरेट फिल्में सस्ते में देख सकते हैं। इस साल भारत में 4000 स्क्रीन इसमें शामिल हो रहे हैं। 

क्या है नेशनल सिनेमा डे?
नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) दरअसल एक वार्षिक ईवेंट है जो कि  मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India (MAI) द्वारा आयोजित किया जाता है। PVR, INOX, Cinepolis, Miraj, Movie Time, और Delite जैसे सिनेमा प्लेयर्स इसमें शामिल हो रहे हैं। इस ईवेंट का मकसद सिनेमा लवर्स को एक ऐसा मौका उपलब्ध करवाना है जब वे अफॉर्डेबल प्राइस में अपनी फिल्में थियेटर में जाकर देख सकते हैं। साल 2024 में यानी आज 20 सितंबर को इसकी तीसरी वर्षगांठ है। इससे पहले हुए 2 आयोजन भी बेहद सफल रहे हैं। 

नेशनल सिनेमा डे एक तरह से आपको आपके परिवार के साथ करीब लाने का बहाना भी बन जाता है। जिसमें आप फैमिली के साथ डिस्काउंटेड प्राइस पर फेवरेट फिल्में सिनेमा हॉल में जाकर देख सकते हैं। 

Rs 99 में कैसे देखें फिल्म?
नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर 99 रुपये में फिल्म देखने का मौका बिल्कुल न चूकें। इस दिन आप विभिन्न टिकट प्लेटफॉर्म्स पर जाकर फिल्म का टिकट खरीद सकते हैं, या फिर सीधे थियेटर, मल्टीप्लेक्स की खिड़की पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं। लेकिन इससे पहले यह चेक कर लें कि आप जिस सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जा रहे हैं, वह नेशनल सिनेमा डे ईवेंट में हिस्सा ले रहा है या नहीं। क्योंकि चुनिंदा थियेटर्स इसमें हिस्सा लेते हैं। 

नेशनल सिनेमा डे पर कौन सी फिल्में देख पाएंगे?
यहां पर हम आपको उन फिल्म्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर आप सस्ते में देख सकते हैं- युधरा (Yudhra)
कहां शुरू कहां खत्म (Kahan Shuru Kahan Khatam)
नवरा माजा नवसाचा -2 (Navra Maza Navsacha – 2)
सच्चा सूरमा (Sucha Soorma)
नेवर लेट गो (Never Let Go)
ट्रांसफॉर्मर्स वन (Transformers One)
दी बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders)
अरदास सरबत दे भले दी (Ardaas Sarbat De Bhale Di)
वीर ज़ारा (Veer Zaara)
तुम्बाड (Tumbbad)
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »