National Cinema Day 2023: Rs. 99 में खरीदें मूवी टिकट, इन प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई बुकिंग

जो लोग राष्ट्रीय सिनेमा दिवस ऑफर का लाभ उठाना चाह रहे हैं, वे लोकेशन, पसंदीदा फिल्म और 13 अक्टूबर की तारीख चुन कर Bookmyshow, Paytm और आधिकारिक सिनेमा चेन की वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करना शुरू कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by Rahul Chettiyar, Edited by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 10 अक्टूबर 2023 22:02 IST
ख़ास बातें
  • MAI के अनुसार, इस बार 4,000 से अधिक सिनेमा हॉल इस कार्यक्रम में भाग लेंगे
  • PVR INOX, Cinepolis, Movie Time जैसे बड़े चेन्स भी इसमें शामिल हैं
  • Bookmyshow, Paytm या मल्टीप्लेक्स काउंटर पर इसका फायदा उठाया जा सकता है
नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) की एक बार फिर वापसी हो रही है। शुक्रवार, 13 अक्टूबर के दिन देशभर के कई मल्टीप्लेक्स पर मात्र 99 रुपये में टिकटें बेची जाएंगी। इस दिवस को बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन के जश्न में मनाया जा रहा है। इसी बहाने मल्टीप्लेक्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिनेमाघरों में लाने में भी सफल रहते हैं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के अनुसार, 4,000 से अधिक सिनेमा हॉल इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिनमें से प्रमुख चेन्स - PVR INOX, Cinepolis और Movie Time - ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर बैनर अपडेट कर दिए हैं।
 

National Cinema Day 2023: How to book tickets online?

जो लोग राष्ट्रीय सिनेमा दिवस ऑफर का लाभ उठाना चाह रहे हैं, वे लोकेशन, पसंदीदा फिल्म और 13 अक्टूबर की तारीख चुन कर Bookmyshow, Paytm और आधिकारिक सिनेमा चेन की वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, खबर लिखते समय तक, केवल बॉलीवुड फिल्में - विशेष रूप से, शाहरुख खान की Jawan और अक्षय कुमार की Mission Raniganj  शुक्रवार को टिकट बुक करने का ऑप्शन दे रही थीं। हमारा अनुमान है कि यह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया गया होगा, जो आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि कुछ इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स ने कथित तौर पर पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को स्थगित करने के लिए काफी प्रयास किए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि Brahmāstra लाभ कमाए।

हालांकि यह ऑफर IMAX, 4DX, या यहां तक कि रेक्लाइनर सीटों जैसे प्रीमियम फॉर्मेट पर लागू नहीं है। जैसा कि कहा गया है, 99 रुपये कीमत निर्धारण में टिकट खरीद पर लगाए गए एक्स्ट्रा शुल्क (सुविधा शुल्क + जीएसटी) शामिल नहीं है। हालांकि, सुविधा शुल्क सिनेमा के काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से खरीदे गए टिकटों पर लागू नहीं होता है।

एक ट्वीट में, PVR INOX ने खुलासा किया है कि राष्ट्रीय सिनेमा डे ऑफर केवल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध होगा। राज्य के नियमों के कारण, ऐसा प्रतीत होता है कि दक्षिण भारतीय क्षेत्रों - तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थित थिएटर 99 रुपये में टिकट की पेशकश नहीं कर पाएंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.