रियलिटी शो बिग बॉस 16 का अंतिम दौर चल रहा है। इसके साथ ही इस शो के कंटेस्टेंट्स की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। टेलीविजन सीरियल्स की बड़ी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो की कंटेस्टेंट निमृत कौर को अपनी आगामी फिल्म के लिए चुन लिया है। बिग बॉस के इससे पहले के सीजंस से भी एकता कपूर ने कुछ टीवी एक्ट्रेसेज को मौका दिया है।
बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान
शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी में एक अच्छी एक्ट्रेस बनने की काबिलियित देख रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह वीकेंड का वार में कहा था कि प्रियंका में हीरोइन बनने की क्षमता है लेकिन उनके गुस्सैल रवैये और झगड़ा करने की आदत इसमें रुकावट बन सकती है। उनका कहना था कि इस वजह से फिल्म प्रोड्यूसर उन्हें कास्ट करने से हिचकेंगे। इस पर प्रियंका ने कहा था कि वह सीरियल के सेट पर ऐसा बिल्कुल नहीं करती और उनका व्यवहार पेशेवर होता है। शो से हाल ही में बाहर निकले बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान के इस सप्ताह वीकेंड का वार में आने पर सलमान ने उन्हें बताया था कि वह पहले भी बिग बॉस से कुछ कंटेस्टेंट्स को अपनी फिल्मों में मौका दे चुके हैं और वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं। साजिद का कहना था कि उन्हें यह मालूम है।
सलमान ने साजिद से एक टास्क में यह भी पूछा था कि अगर उन्हें अपनी फिल्म में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेना हो तो वे किस कंटेस्टेंट को क्या रोल देंगे। रविवार के एपिसोड में सलमान ने प्रियंका की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर एक बड़ा इशारा किया और प्रियंका से कहा कि जब वह शो से बाहर आएंगी तो उन्हें कोई सरप्राइज मिल सकता है। इसके बाद प्रियंका की उत्सुकता बढ़ गई और उन्हें एक अन्य कंटेस्टेंट ने भी कहा कि शायद सलमान उन्हें फिल्म में मौका दे सकते हैं।
इससे पहले बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स को सलमान अपनी फिल्मों में ले चुके हैं। इनमें शहनाज गिल शामिल हैं, जो सलमान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। इस बार के
बिग बॉस में भी वीकेंड के वार पर शहनाज गिल ने सलमान के साथ स्टेज शेयर किया था और उस एपिसोड में सलमान ने खुद बताया था कि शहनाज उनकी फिल्म में रोल कर रही हैं। इस बार के बिग बॉस में प्रियंका और निमृत के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। एकता कपूर के निमृत को अपनी अगली फिल्म में मौका देने की घोषणा करने के बाद प्रियंका के लिए बॉलीवुड का रास्ता खुलता है या नहीं, यह शो समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा।