इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Zelio Ebikes ने अपना नया X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 60/72V BLDC मोटर दी गई है। Zelio X Men के एंट्री-लेवल मॉडल में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी है। यहां हम आपको X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Zelio X Men Price
Zelio X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 64,543 रुपये है। मॉडल रेंज को 5 वेरिएंट में रखा गया है, जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 87,573 रुपये है। X Men कलर ऑप्शन के मामले में ब्लैक, व्हाइट, सी ग्रीन और रेड में उपलब्ध है।
Zelio X Men Range
Zelio X Men के एंट्री-लेवल मॉडल में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी है, जो 7-8 घंटे में चार्ज हो सकती है। वहीं यह सिंगल चार्ज में 55-60 किमी की रेंज प्रदान करती है। दूसरा वेरिएंट 72V/32AH लेड-एसिड बैटरी के साथ आता है, जो कि 7-9 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह एक बार चार्ज होकर 70 किमी की रेंज प्रदान करता है। टॉप मॉडल में 60V/32AH लिथियम-आयन बैटरी है, जो 4 घंटे से कम में चार्जिंग हो सकता है। इसको लेकर कंपनी 80 किमी की रेंज का दावा करती है। इसके अलावा सभी वेरिएंट 60/72V BLDC मोटर से लैस है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 80 किलोग्राम वजन वाले ये लाइट स्कूटर 180 किलोग्राम तक वजन उठा सकते हैं।
Zelio X Men Features
फीचर्स की बात करें तो X Men स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल डिस्प्ले और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो एलॉय व्हील वाले इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह लाइनअप स्कूल स्टूडेंट, कॉलेज स्टूडेंट के साथ-साथ लाइट, स्टाइलिश और कंफर्टेबल ट्रांसपोर्ट ऑप्शन चाहने वालों ऑफिस यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में लाडवा, हिसार, हरियाणा में एक नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है।