Xiaomi YU7 EV: करीब 30 लाख से शुरू होती है इस 835 KM रेंज वाली YU7 EV की कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन्स

चीन में Xiaomi YU7 EV के Standard मॉडल की कीमत 253,500 युआन (करीब 30.26 लाख रुपये) है। यह कीमत अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज RWD वर्जन की है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 जून 2025 11:31 IST
ख़ास बातें
  • Standard मॉडल की कीमत 253,500 युआन (करीब 30.26 लाख रुपये) है
  • Xiaomi YU7 Pro कीमत 279,900 युआन (करीब 33.42 लाख रुपये) रखी गई है
  • Xiaomi YU7 Max 279,900 युआन (लगभग 33.41 लाख रुपये) में हुआ लॉन्च

Xiaomi YU7 Max की शुरुआती कीमत 279,900 युआन (लगभग 33.41 लाख रुपये) है

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक कार सीरीज को पेश किया था, जिसमें स्टैंडर्ड के साथ Pro और Max मॉडल शामिल थें। अब, इनकी कीमतों का खुलासा कर दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार परफॉरमेंस और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 835 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। YU7 की टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा बताई गई है।
 

Xiaomi YU7 EV price, availability

चीन में Xiaomi YU7 EV के Standard मॉडल की कीमत 253,500 युआन (करीब 30.26 लाख रुपये) है। यह कीमत अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज RWD वर्जन की है। इसके अलावा, Xiaomi YU7 Pro (अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज AWD वर्जन) की कीमत 279,900 युआन (करीब 33.42 लाख रुपये) और Xiaomi YU7 Max (अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज हाई-परफॉरमेंस AWD वर्जन) की कीमत 279,900 युआन (लगभग 33.41 लाख रुपये) है।

इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें बसाल्ट ग्रे, लावा ऑरेंज, टाइटेनियम सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन, पर्ल व्हाइट, ओशियन ब्लू, डस्कपर्पल, शैडो टील और डॉन पिंक शामिल हैं।

Xiaomi YU7 EV सीरीज अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने कहा है कि उसे 1 घंटे में 2,89,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं।
 

Xiaomi YU7 Battery, Range

Xiaomi YU7 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार के स्टैंडर्ड मॉडल में 96.3 kWh की बैटरी दी गई है जो कि 835 किलोमीटर की CLTC रेंज प्रदान कर सकती है जो कि 100 kWh में आने वाली एसयूवी में अधिकतम है। वहीं प्रो मॉडल में 96.3 kWh की बैटरी दी गई है जो कि 4 व्हील ड्राइव के साथ 760 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसके अलवा मैक्स मॉडल में 101.7 kWh की बैटरी दी गई है जो कि 4 व्हील ड्राइव के साथ 770 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। चार्जिंग टेक्नोलॉजी 800V सिलिकॉन कार्बाइड प्लेटफॉर्म (897V पीक) का उपयोग करती है, जो 5.2C चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करती है। इसकी बदौलत कार 12 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है और 15 मिनट के अंदर 620 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।
 

Xiaomi YU7 Power, Specifications

YU7 हाइपरइंजन V6s प्लस से लैस है जो 690 PS की अधिकतम पावर और 528 NM का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे 22,000 rpm तक पहुंचा जा सकता है। इसकी बदौलत एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.23 सेकंड में पकड़ सकती है। इस ईवी की अधिकतम स्पीड 253 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा सेगमेंटेड मैग्नेटिक स्टील टेक्नोलॉजी मोटर एफिशिएंसी को बेहतर करती है, जिससे CLTC ड्राइविंग रेंज 4 किलोमीटर तक बढ़ जाती है।
 

Xiaomi YU7 Safety Features 

यह ईवी मोडेना प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिसकी बॉडी में 2200 MPa पर रेट किए गए अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेंथ स्टील के साथ स्टील एल्यूमीनियम हाइब्रिड स्ट्रक्चर का उपयोग हुआ है। इस स्टील को 24 मिलियन से ज्यादा AI सिमुलेशन और 4,000 टेस्ट के जरिए तैयार किया गया है। 659 मिमी फ्रंट क्रंपल जोन, 1500 MPa अंडरबॉडी क्रॉसबीम, बुलेटप्रूफ बैटरी कोटिंग PVC से 10 गुना ज्यादा मजबूत है। यह 50 से ज्यादा C-NCAP और C-IASI क्रैश टेस्ट पास कर चुकी है, जिसमें 90 किमी/घंटा तक की रियर टक्कर शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो YU7 की लंबाई 4999 मिमी, चौड़ाई 1996 मिमी, ऊंचाई 1600 मिमी, व्हीलबेस 3000 मिमी, डिजाइन रेशियो 3:1 व्हील टू बॉडी, 2.1:1 व्हील टू ऊंचाई और 1.25:1 चौड़ाई से ऊंचाई है, जिससे यह स्लीक और स्पोर्टी फील देती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max में टाइटेनियम के बजाय हो सकता है एल्युमीनियम फ्रेम
  2. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
  3. Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: कंपेरिजन देख जानें कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  2. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  3. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  4. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
  5. Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: कंपेरिजन देख जानें कौन है बेस्ट
  6. 47 हजार रुपये सस्ता हुआ 50MP कैमरा, 4900mAh कैमरा वाला ये स्मार्टफोन, अब तक का सबसे तगड़ा ऑफर
  7. ChatGPT की तरह बोलने लगे हैं इंसान, स्टडी में हुआ खुलासा
  8. Apple के iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max में टाइटेनियम के बजाय हो सकता है एल्युमीनियम फ्रेम
  9. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में 9.96 इंच डिस्प्ले के साथ मिल सकती है सिलिकॉन कार्बन बैटरी
  10. Top Smartphones Under Rs 25,000: OnePlus Nord CE 5 से लेकर iQOO Z10 5G तक, ये हैं टॉप स्मार्टफोन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.