इस घटना से जुड़े वीडियो ऑनलाइन तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कार के ऑटोमैटिक लॉक सिस्टम ने दरवाजे बंद कर दिए थे जिससे किसी को अंदर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
Xiaomi SU7 Ultra चीन में BYD और Tesla इलेक्ट्रिक कारों की तगड़ी प्रतिद्वंदी है
चीन के Chengdu शहर में Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार का एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 अक्टूबर की सुबह करीब 3:16 बजे Tianfu Avenue पर यह हाई-स्पीड एक्सीडेंट हुआ जिसमें कार ने मीडियन स्ट्रिप से टकराने के बाद अचानक आग पकड़ ली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद पूरा वाहन धधकने लगा और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रुककर मदद की कोशिश की। कई लोगों ने कार की साइड विंडो तोड़ने की कोशिश की लेकिन शीशे नहीं टूटे, यहां तक कि जूते और कोहनी से मारने पर भी असर नहीं हुआ।
इस घटना से जुड़े वीडियो ऑनलाइन तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कार के ऑटोमैटिक लॉक सिस्टम ने दरवाजे बंद कर दिए थे जिससे किसी को अंदर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कहा जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। CarNewsChina की रिपोर्ट में चश्मदीदों का हवाला देते हुए बताया गया है कि आग इतनी तेजी से फैली कि फायर एक्सटिंग्विशर से भी उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।
फिलहाल हादसे के सटीक कारण और परिस्थितियों की जांच जारी है। गौर करने वाली बात यह है कि यह Xiaomi व्हीकल से जुड़ा पहला हादसा नहीं है। इसी साल मार्च में Xiaomi SU7 मॉडल से जुड़ा एक और एक्सीडेंट हुआ था जिसमें तीन महिला यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। उस समय भी कार की सेफ्टी फीचर्स पर सवाल उठे थे।
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में फिलहाल कार डोर हैंडल और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स से जुड़ी नई गाइडलाइन्स पर काम चल रहा है जो जल्द ही लागू होने वाली हैं। इस ताजा घटना के बाद उम्मीद की जा रही है कि EV सेफ्टी को लेकर सरकार और कंपनियां और कड़े कदम उठाएंगी।
यह हादसा चीन के पश्चिमी शहर Chengdu में Tianfu Avenue पर 13 अक्टूबर की सुबह करीब 3:16 बजे हुआ था।
अभी तक आधिकारिक तौर पर कारण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक हाई-स्पीड टक्कर के बाद वाहन ने मीडियन स्ट्रिप से टकराकर आग पकड़ ली थी।
ऑनलाइन वीडियो और चश्मदीदों के मुताबिक दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिससे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हुआ। हालांकि, Xiaomi Auto या पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
हां, मार्च 2025 में भी एक Xiaomi SU7 से जुड़ा हादसा हुआ था जिसमें तीन महिला यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की मौत हुई थी।
चीन में फिलहाल कार डोर हैंडल और EV सेफ्टी स्टैंडर्ड्स से जुड़ी नई गाइडलाइन्स पर पब्लिक कमेंट्स चल रहे हैं जो जल्द ही लागू होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन