Volvo ने अपनी पहले मिनीवैन EM90 को पेश किया है। दमदार एसयूवी, सेडान और वैगन के लिए लोकप्रिय ब्रांड वोल्वो की आगामी मिनीवैन चुपचाप पेश हो गई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर लॉन्च होना बाकि है। नए वाहन को चीन के इंडस्ट्री और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) मंत्रालय की वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी इस मॉडल को पहले टीज भी कर चुकी है। यहां हम आपको Volvo मिनीवैन EM90 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Volvo की इलेक्ट्रिक मिनीवैन में क्या है खास
Volvo EM90 का फ्रेम काफी हद तक इलेक्ट्रिक मिनीवैन Zeekr 009 जैसा लगता है। दोनों के पिलर, साइड मिरर और डोर हैंडल समान हैं। हालांकि,
Volvo EM90 एक रिवेंप्ड फ्रंट फेशिया और टोन्ड-डाउन रियर डिजाइन के साथ अलग नजर आती है। इसमें एक सामान्य बॉडी-कलर वाला पैनल दिया गया है। Volvo EM90 में रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 268hp की पावर जनरेट करती है। कंपनी का फोकस इस कार को लेकर स्पीड पर नहीं बल्कि एक फैमिली व्हीकल प्रदान करने पर है।
EM90 एक फुल इलेक्ट्रिक कार होगी, जो इसे ज्यादातर कंबशन इंजन वाली मिनीवैन की तुलना में बेहतर ऑप्शन बनाती है। हालांकि सटीक बैटरी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। यह माना जा सकता है कि वोल्वो रेंज और एफिशिएंसी पर ज्यादा फोकस करेगा। क्योंकि Zeekr 009 में 140-किलोवाट की बैटरी आती है जो कि 822 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। EM90 एक बड़ा वाहन है जो कि फैमिली के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। Volvo इसे आधिकारिक तौर पर 12 नवंबर को
पेश करेगी, उसी दिन चीन में प्री-ऑर्डर शुरू होंगे।