Volvo ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल EM90 को पेश किया है, जो कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में करीब 738 किलोमीटर चल सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक MPV "आरामदायक लिविंग रूम" कह रही है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस इलेक्ट्रिक मिनीवैन/एमपीवी को लगातार टीज कर रही थी और अब, आखिरकार इससे पर्दा उठा दिया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि वोल्वो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी या नहीं।
Volvo EM90 इलेक्ट्रिक MPV को चीनी बाजार में पेश किया गया है। फिलहाल इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी के अनुसार, टेस्टिंग में EM90 सिंगल चार्ज में 738 किलोमीटर की रेंज निकालकर दी है। चीनी बाजार के लिए Volvo की मूल कंपनी Geely द्वारा विकसित Zeekr 009 लक्जरी मिनीवैन पर आधारित, EM90 में 116 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके 30 मिनट से भी कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
EM90 अपने भाई, EX90 फ्लैगशिप SUV के समान बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग फीचर के साथ आता है, जिससे EM90 की बैटरी को अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों और उपकरणों को चार्ज करने के लिए पावर बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वाहन 268 hp जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से पावर लेता है, जो इसे 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है।
EM90 के इंटीरियर की बात करें, तो कंपनी ने कार को हाई-टेक फीचर्स से लैस बनाया है, जिसमें 15.4-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक अतिरिक्त 15.6-इंच की रूफ पर लगी स्क्रीन, एक प्रीमियम 21-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम, सराउंड-व्यू कैमरे शामिल हैं। इसमें कुछ एडवांस एडिशन भी हैं, जैसे मिलीमीटर-वेव रडार और अल्ट्रासोनिक रडार की मौजूदगी। इसके अलावा, Volvo EM90 EV में आसान और अधिक आरामदायक सवारी के लिए डुअल-चेंबर एयर सस्पेंशन और साइलेंट टायर हैं।