स्विस कंपनी VMAX ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए हैं जिनका नाम VMAX VX2 Extreme और VX5 Pro है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दो साल की वारंटी कंपनी दे रही है। स्कूटर में कई आकर्षक हाइलाइट जैसे यूएल सर्टीफिकेशन टेस्टिंग, IPX6 वॉटर प्रूफ सर्टीफिकेशन आदि दिए गए हैं। स्कूटर में 69 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। VMAX VX5 Pro में 9 इंच के टायर हैं, जबकि VMAX VX2 Extreme में 10 इंच के टायर लगे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइटिंग का सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं इनकी बैटरी क्षमता, डिजिटल फीचर्स और अन्य खासियतों के बारे में।
VMAX VX2 Extreme, VX5 Pro price
VMAX VX5 Pro की कीमत 449 डॉलर (लगभग 35,000 रुपये) है। जबकि
VX2 Extreme की कीमत 999 डॉलर (लगभग 84,000 रुपये) है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया है, जहां से ये खरीदे जा सकते हैं।
VMAX VX2 Extreme, VX5 Pro range, features
VMAX VX5 Pro में 18 किलोमीटर की रेंज दी गई है। इसमें कंपनी ने दो रेंज ऑप्शन दिए हैं। बड़ी बैटरी के साथ रेंज बढ़ जाती है जो कि 27 किलोमीटर या 35 किलोमीटर तक हो सकती है। वहीं VMAX VX2 Extreme में 45 किलोमीटर की रेंज आती है। अगर बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट लेते हैं तो यह 69 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है। दोनों ही मॉडल्स में बड़े ट्यूबलेस न्यूमेटिक टायर दिए गए हैं। VMAX VX5 Pro में 9 इंच के टायर हैं, जबकि VMAX VX2 Extreme में 10 इंच के टायर लगे हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइटिंग का सपोर्ट भी है जिसके साथ में ब्लिंकर भी दिए गए हैं। इन्हें IPX6 रेट किया गया है। यह रेटिंग स्कूटर्स को वॉटर प्रूफ बनाती है और बारिश में भीगने पर इन्हें नुकसान नहीं होता है। इनमें इलेक्ट्रोनिक रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है, और सील्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
VX2 Extreme में 1,600W पीक पावर वाली मोटर लगी है। इसमें 4 इंच TFT LCD डिस्प्ले भी है। स्कूटर 150 किलो तक वजन ले जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रतिघंटा है। VMAX VX5 Pro में 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है।