Simple Energy की ओर से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च किया गया है। कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 248 किलोमीटर की IDC रेंज के साथ आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक लगे हैं। इसमें एक बैटरी फिक्स्ड है जो कि 3.7kWh की है। वहीं, दूसरी बैटरी पोर्टेबल है जो 1.3kWh की है। स्कूटर में लगी बैटरी 11.5 PS और 72Nm पीक टॉर्क पैदा करती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 105 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड का दावा किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Simple One electric scooter price
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम में कीमत 1.66 लाख (बेंगलुरू) है। इसके लिए कंपनी ने प्री-ऑडर शुरू कर दिए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को
Simple Energy वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है।
Simple One electric scooter features
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक लगे हैं। इसमें एक बैटरी फिक्स्ड है जो कि 3.7kWh की है। वहीं, दूसरी बैटरी पोर्टेबल है जो 1.3kWh की है। स्कूटर में लगी बैटरी 11.5 PS और 72Nm पीक टॉर्क पैदा करती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 248 किलोमीटर की IDC रेंज के साथ आता है। इसमें 105 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड केवल 2.77 सेकंड में हासिल कर सकता है।
Simple One का वजन 136 किलोग्राम है। स्कूटर की हाइट 796mm है। इसके अन्य खास फीचर्स में 7 इंच का TFT डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, रिमोट एक्सेस, ऑनलाइन टैग, OTA अपडेट, रिमोट अलर्ट, फोन टीथरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार तरह के राइड मोड दिए गए हैं जिनमें Eco, Ride, Dash और Sonic शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के पहिए लगे हैं। इसमें दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ई-स्कूटर को फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है।