Polestar ने लॉन्च की नई 2025 Polestar 2 कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 659 किलोमीटर!

2025 Polestar 2 के लॉन्ग रेंज सिंगल-मोटर मॉडल की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 659 किलोमीटर तक है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 26 जून 2024 14:03 IST
ख़ास बातें
  • 2025 Polestar 2 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 48,990 यूरो तय की गई है।
  • 2025 Polestar 2 के लॉन्ग रेंज सिंगल-मोटर मॉडल की WLTP रेंज 659 किमी है।
  • 2025 Polestar 2 में एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ 19 इंच एयरो एलॉय व्हील है।

2025 Polestar 2

Photo Credit: Polestar

Polestar ने नई 2025 Polestar 2 को यूरोप और कनाडा में लॉन्च किया है जो कि बेहतर रेंज, नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और इंटीरियर कॉन्फिगरेशन में बदलाव प्रदान करती है। पोलस्टार ने 2020 के बीच में Polestar 2 लॉन्च की थी जो कि उस वक्त कंपनी की पहली फुल इलेक्ट्रिक कार थी। तब से अब तक ग्लोबल स्तर पर 27 बाजारों में 1,60,000 से ज्यादा Polestar 2 बेची जा चुकी हैं। यहां हम आपको 2025 Polestar 2 मॉडल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


2025 Polestar 2 Price


2025 Polestar 2 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 48,990 यूरो (लगभग 43,76,229 रुपये) तय की गई है।


2025 Polestar 2 Specifications


2025 Polestar 2 के लॉन्ग रेंज सिंगल-मोटर मॉडल की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 659 किलोमीटर तक है। इसके अलावा एडवांस 70 kWh CATL बैटरी से लैस एक नया सिंगल-मोटर वेरिएंट 554 किलोमीटर तक की WLTP रेंज प्रदान करता है। वहीं ड्यूल-मोटर लॉन्ग रेंज मॉडल की रेंज 596 किलोमीटर तक है। नई Polestar 2 में दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन वेपर और स्टॉर्म शामिल किए गए हैं। लुक को बेहतर बनाते हुए एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ नए 19 इंच एयरो एलॉय व्हील और प्रो पैक में शामिल 20 इंच प्रो ग्रेफाइट एलॉय व्हील हैं।  इंटीरियर की बात करें तो नया मॉडल स्कॉटिश कंपनी ब्रिज ऑफ वियर के "चारकोल ग्रे नप्पा लेदर" से लैस है। प्रो पैक नए ब्लैक और स्वीडिश गोल्ड की सीट बेल्ट के साथ लुक को बेहतर बनाता है।

स्टैंडर्ड फीचर्स से अलग Polestar कार को पर्सनलाइज करने के लिए ऑप्शनल पैकेज भी मिलते हैं: पायलट पैक (1,000 यूरो, करीब 89,329 रुपये): पायलट एसिस्ट और इमरजेंसी ब्रेक एसिस्ट के साथ सेफ्टी बढ़ाता है। प्लस पैक (2,900 यूरो, 2,59,078 रुपये): एक पैनारॉमिक सनरूफ, टर्न सिग्नल के साथ एलईडी फॉग लाइट, प्रीमियम वीवटेक सीट, एडवांस इंटीरियर लाइटिंग, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट, एयर क्वालिटी सेंसर, डिजिटल कार की, हैंड्स-फ्री इलेक्ट्रिक टेलगेट, कार्गो डिवाइडर और लगेज रैक प्रदान करता है। क्लाइमेट पैक (1,000 यूरो, 89,329 रुपये): हीट पंप, हीटेड रियर सीट, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और हीटेड वाइपर नोजल के साथ कंफर्ट बेहतर करता है।

अन्य ऑप्शन में 200 यूरो (करीब 17,865 रुपये) का एसी चार्जर, 1,000 यूरो (करीब 89,329 रुपये) का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, 1,200 यूरो (करीब 1,07,206 रुपये) में पिक्सल एलईडी हेडलाइट्स और अतिरिक्त 300 यूरो (लगभग 26,801 रुपये) में प्लस पैक के तौर पर टिंटेड रियर विंडो शामिल हैं। इस कार को 2024 के आखिर तक ज्यादा मार्केट में उपलब्ध किया जाएगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Signature फोन 5200mAh बैटरी और चार 50MP कैमरों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo 8, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Redmi Note 15 Pro 5G सीरीज अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी
  4. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लेकर 50 मेगापिक्सल कैमरा से होगा लैस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Signature फोन 5200mAh बैटरी और चार 50MP कैमरों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. Google का स्टूडेंट्स को तोहफा! Gemini फ्री में कराएगा इस बड़े एग्जाम की प्रैक्टिस
  3. Samsung दे रहा फ्री में 10 हजार रुपये का Amazon गिफ्ट कार्ड पाने का मौका, बस करना होगा ये काम
  4. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लेकर 50 मेगापिक्सल कैमरा से होगा लैस
  5. Xiaomi ने Electric Scooter 6 किया लॉन्च, जानें टॉप स्पीड से लेकर कैसे हैं फीचर्स
  6. iPhone 18 Pro, 18 Pro Max जल्द होंगे लॉन्च, जानें क्या कुछ मिलेगा इनमें खास
  7. भारत के इस राज्य में भी होगा ऑस्ट्रेलिया की तरह 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन!
  8. क्या है किल स्विच फीचर?, भारत सरकार लाने का कर रही विचार, ऑनलाइन स्कैम से करेगा तुरंत बचाव
  9. VinFast की VF6, VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
  10. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo 8, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.