Peugeot Motorcycles ने EICMA 2022 में e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 112 किमी बताई गई है। ई-स्ट्रीटजोन कंपनी के मौजूदा 500 cc Streetzone (ICE) मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसके कंपनी ने करीब एक दशक पहले लॉन्च किया था। इसका लुक भी कुछ हद तक आपको दोनों के बीच समानता होने का अहसास देगा। Peugeot e-Streetzone का कार्गो वेरिएंट भी पेश किया गया है।
Peugeot e-Streetzone के स्टैंडर्ट और कार्गो वर्जन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। खासियतों की बात करें, तो मूल e-Streetzone
इलेक्ट्रिक स्कूटर डुअल-बैटरी पैक के साथ आता है और जैसा कि हमने बताया, सिंगल चार्ज में इसकी मैक्सिमम रेंज 112 km बताई गई है। वहीं, कार्गो वेरिएंट सिंगल बैटरी पैक के साथ आता है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह इको मोड में 61 km की रेंज निकालने में सक्षम होगा। बूस्ट मोड में बैटरी की रेंज 51 किमी तक कम हो जाती है।
Peugeot ने बताया है कि e-Streetzone
इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। मूल मॉडल डुअल बैटरी के साथ इको मोड में 112 km और बूस्ट मोड के साथ 96 Km की रेंज निकालने में सक्षम होगा। एक बैटरी का वजन लगभग 12 किलो होता है इसलिए
स्कूटर का वजन दो बैटरी के साथ 102 किलो और एक बैटरी के साथ 90 किलो होता है।
बैटरी को सीट कंपार्टमेंट से आसानी से निकाला जा सकता है और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ई-स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। एक एलसीडी स्क्रीन स्पीड, टाइम, बैटरी स्टेटस, आदि जानकारी दिखाती है। डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया गया है।