Ola S1 X का 4 kWh बैटरी पैक वेरिएंट हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगा 190 Km!

Ola Electric ने यह भी पुष्टि की है कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी। नए वेरिएंट की बुकिंग लॉन्च के साथ ही ओपन कर दी गई है। 

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 2 फरवरी 2024 21:13 IST
ख़ास बातें
  • Ola S1 X 4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • नया वेरिएंट इसके 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है
  • वहीं, एंट्री-लेवल S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने नए S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट के लॉन्च की घोषणा की है, जो किफायती होने के साथ अधिक रेंज का वादा करता है। Ola Electric का कहना है कि S1 X का 4 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 190 किमी की रेंज दे सकता है। कंपनी की लाइनअप में S1 X सीरीज सबसे नई है, जिसमें पहले से 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते थे और अब नए 4 kWh बैटरी पैक को पेश करने के बाद लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए S1 X एक अच्छा ऑप्शन बन गया है। 

Ola S1 X 4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। नया वेरिएंट इसके 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। वहीं, एंट्री-लेवल S1 X 2 kWh ट्रिम 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हुआ था।

ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी पुष्टि की है कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी। नए वेरिएंट की बुकिंग लॉन्च के साथ ही ओपन कर दी गई है। 

कंपनी ने इस साल अप्रैल तक अपने सर्विस नेटवर्क को मौजूदा 400 से बढ़ाकर 600 आउटलेट तक विस्तारित करने की प्लानिंग की भी घोषणा की। इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक का प्लान अप्रैल तक 10,000 फास्ट चार्जर जोड़ने का भी है।

नए Ola S1 X 4 kWh में 3 kWh वेरिएंट के समान ही मैकेनिकल फीचर्स शामिल हैं। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ने का दावा करता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा रहेगी। हालांकि, रेंज में अंतर है, क्योंकि नया बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 190 किमी की रेंज देने का दावा करता है, जबकि 3 kWh पैक में 151 किमी की सर्टिफाइड रेंज मिलने की बात कही जाती है। नए वेरिएंट में अन्य के समान तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेंगे।
Advertisement

हालांकि, S1 X+ 3kWh की तुलना में इसमें छोटा 4.3-इंच डिस्प्ले और कीलेस अनलॉक की जगह फिजिकल की अनलॉक शामिल है। इसके अलावा, नया वेरिएंट S1 X 2 kWh / 3 kWh के समान स्मार्ट कनेक्टिविटी नहीं मिलती है, जबकि S1 X+ स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  2. 100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  3. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  4. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  2. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  3. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
  4. 100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  5. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  6. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
  7. OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत
  8. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  9. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  10. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.