Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 10 हजार सस्ता खरीदने का मौका! 28 जुलाई से इन कस्टमर्स के लिए खुलेगी विंडो

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 एयर को अक्टूबर 2022 में घोषित किया था।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 22 जुलाई 2023 19:35 IST
ख़ास बातें
  • यह विंडो 28 जुलाई से खुलने जा रही है।
  • 30 जुलाई तक खरीदने पर यह Rs 10000 सस्ता मिलेगा।
  • Official Website पर जाकर इसे 999 रुपये में बुक करवाया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 एयर को अक्टूबर 2022 में घोषित किया था।

Photo Credit: Ola Electric

Ola Electric के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air की खरीदारी करने का मौका कंपनी दे रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 एयर की पर्चेज विंडो खोलने की घोषणा कर दी है। जिन ग्राहकों ने 30 जुलाई से पहले स्कूटर की बुकिंग करवाई हुई है उन्हें यह स्कूटर 10 हजार रुपये के इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट में उपलब्ध करवाया जाएगा। Ola S1 Air के नए वेरिएंट में 3kWh बैटरी दी गई है। इससे पहले 2kWh और 4kWh बैटरी वाले वेरिएंट्स भी लाए गए थे लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया। नए वेरिएंट अधिकतम रेंज 125 किलोमीटर बताई गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स। 

Ola S1 Air की बिक्री के लिए कंपनी ने पर्चेज विंडो ओपन करने की घोषणा की है। यह विंडो 28 जुलाई से खुलने जा रही है। कंपनी इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,09,999 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। यानि कि 30 जुलाई तक खरीदने पर यह Rs 10000 सस्ता मिलेगा। उसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ग्राहकों को 1,19,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग विंडो भी ओपन की हुई है। Ola Electric Official Website पर जाकर इसे 999 रुपये में बुक करवाया जा सकता है। कंपनी Twitter हैंडल पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। 

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 एयर को अक्टूबर 2022 में घोषित किया था। उस वक्त इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 84,999 रुपये रखी गई थी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कंपनी की ओर से शुरू नहीं की गई। डिलीवरी शुरू करने से पहले इसके 2 नए वेरिएंट लॉन्च किए गए। इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट्स पेश किए किए गए जिनमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी विकल्प दिया गया। लेकिन बाद में सिर्फ 3kWh बैटरी वाला वेरिएंट ही रखा गया। अब इसकी पर्चेज विंडो 28 जुलाई से खोली जा रही है और 30 जुलाई तक ओपन रहेगी। 

जिन कस्टमर्स ने पहले से बुकिंग नहीं करवाई है, उनके लिए पर्चेज विंडो 31 जुलाई से खोली जाएगी, लेकिन उस वक्त स्कूटर के लिए 10 हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त की शुरुआत में चालू करने की बात कही गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एलईडी हेडलैंप, 7 इंच TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें रीवर्स मोड, रिमोट बूट लॉक-अनलॉक, म्यूजिक प्लेबैक आदि फीचर्स भी मिल जाते हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Year Ender 2025: Apple, Samsung, Google से लेकर Vivo तक, ये हैं इस साल के बेस्ट फ्लैगशिप फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Signature जल्द होगा भारत में लॉन्च, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  2. Xiaomi 17 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई दो स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग
  3. भारत में मजबूत हुआ EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोल पंपों पर लगे 27,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशंस
  4. NASA की ऐतिहासिक खोज! ब्रह्मांड के पहले तारे हुए कैप्चर, 13 अरब साल पुराना रहस्य आया सामने
  5. iQOO Z11 Turbo में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Samsung CES 2026 में मचाएगा धूम! 6 जनवरी से लॉन्च होंगे कई नए स्पीकर्स, एडवांस ऑडियो फीचर्स भी
  7. 200MP कैमरा वाले Oppo Reno 15 Pro Mini की कीमत आई सामने, जानें सबकुछ
  8. Google Photos अब स्मार्ट टीवी पर भी, जानें क्या है Samsung का प्लान
  9. Poco M8 5G होगा सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन! भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज
  10. अब पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.