Ola इलेक्ट्रिक पर लगा जुर्माना, S1 Pro मालिक को देगी 1.63 लाख का रिफंड, 9% ब्याज और 10 हजार मुआवजा अलग से!

शिकायतकर्ता को इस घटना के कारण हुए उत्पीड़न और मानसिक तनाव के लिए मुआवजे के रूप में 10,000 रुपये दिए जाने का आदेश भी दिया गया है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 6 नवंबर 2024 21:22 IST
ख़ास बातें
  • एक ग्राहक के S1 Pro में लगातार समस्याएं आ रही थीं
  • कई शाकियतों और कोर्ट नोटिस को कंपनी ने हर बार नजरअंदाज किया
  • कोर्ट ने कंपनी को ब्याज के साथ ग्राहक को फुल रिफंड देने का आदेश दिया

Photo Credit: Reuters

Ola Electric की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एक ओला इलेक्ट्रिक यूजर ने एक्सटेंडेड वारंटी, Ola Care प्लान और हाइपर चार्जर होम इंस्टॉलेशन के साथ एक Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा। इसके लिए कुल 1,63,986 रुपये का पेमेंट करने के बावजूद, ग्राहक को स्कूटर के साथ लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें सबसे बड़ी खराबी बैटरी सिस्टम में थी। यूजर ने कंपनी के सर्विस सेंटर पर समस्या के निदान के लिए बार-बार अनुरोध किया, लेकिन कंपनी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद यूजर ने रिफंड की मांग के लिए कानून का सहारा लिया और एक साल से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कोर्ट ने Ola Electric के ऊपर बड़ा जुर्माना लगाया है। 

कंज्यूमर कमीशन (District Consumer Disputes Redressal Commission) के जजमेंट डॉक्यूमेंट के अनुसार, एक ग्राहक ने जून 2022 को एक्सटेंडेड वारंटी और ओला केयर प्लान के साथ Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। इसके अलावा, ग्राहक ने अपने घर पर Ola का हाइपरचार्जर भी इंस्टॉल कराया और इस पूरे पैकेज के लिए उसने कुल 1,63,986 रुपये का पेमेंट किया। हालांकि, शुरुआत से ही यूजर को ओला ई-स्कूटर में बैटरी के साथ-साथ कुछ अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्कूटर के चार्जिंग सिस्टम को डिलीवरी के 10 दिनों के बाद ही बदलने की नौबत आई। इसके तुरंत बाद, बैटरी संबंधी समस्याएं सामने आईं, जिससे स्कूटर काम करना बंद कर दिया।

रिपोर्ट आगे बताती है कि यूजर द्वारा बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद, Ola Electric की ओर से अपर्याप्त प्रतिक्रिया थी। खरीदने के कुछ दिनों बाद से शिकायतकर्ता को उसका ई-स्कूटर चलाने तक का मौका नहीं मिला, क्योंकि कंपनी ने अगस्त 2023 में निरीक्षण के ई-स्कूटर को अपने पास रख लिया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 31 अक्टूबर, 2023 को कानूनी नोटिस जारी कर रिफंड की मांग की, जिसे ओला ने भी नजरअंदाज कर दिया।

इसके बाद उपभोक्ता आयोग ने शिकायत के जवाब में ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस जारी किया, लेकिन इसे भी कंपनी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। नतीजतन, आयोग ने 11 मार्च, 2024 को ओला को एकपक्षीय आदेश दिया। अपने फैसले में, उपभोक्ता आयोग ने ओला इलेक्ट्रिक को ई-स्कूटर के लिए के लिए दी गई पूरी 1,63,549 रुपये की पेमेंट को वापस करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, कंपनी को ई-स्कूटर खरीदने की तारीख से लेकर फैसले की तारीख तक 9% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज का भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है।

डॉक्यूमेंट कहता है कि यदि कंपनी 45 दिनों तक ऐसा नहीं करती है, तो ब्याज की दर 12% प्रति वर्ष होगी। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता को इस घटना के कारण हुए उत्पीड़न और मानसिक तनाव के लिए मुआवजे के रूप में 10,000 रुपये दिए जाने का आदेश भी दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
  2. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  3. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  5. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
  6. Lava Blaze AMOLED 2 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 15 हजार में कौन है बेस्ट
  7. घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है या गंदे हैं सार्वजिक शौचालय तो इस सरकारी ऐप पर करें रिपोर्ट, जल्द मिलेगा समाधान
  8. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
  9. Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
  10. 79th Independence Day: सुबह 7:30 बजे शुरू होगा समारोह, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप पर ऐसे देखें LIVE
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.