Okaya EV ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेग्मेंट में नया अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है। यह है नया Okaya EV Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कि 120 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाला है। स्कूटर देखने में एक स्लीक डिजाइन कैरी करता है और काफी स्टाइलिश है। ओकाया ईवी मोटोफास्ट के लिए कंपनी ने प्रीबुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स, और इसे किस कीमत में प्री-बुक किया जा सकता है।
Okaya EV Motofaast कंपनी की ओर से नया स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि 120 किलोमीटर रेंज के साथ पेश किया गया है। स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से लेकर सवा लाख रुपये तक हो सकती है, ऐसा कहा जा रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत की अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। इसकी लॉन्च डेट भी घोषित होना बाकी है, लेकिन संभावना है कि यह फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और इसे मात्र 2500 रुपये की कीमत देकर प्री-बुक किया जा सकता है।
Okaya EV Motofaast features
ओकाया ईवी मोटाफास्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड बताई गई है। स्कूटर में लीथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए कहा गया है कि यह ओवरहीटिंग के रिस्क को कम करती है। साथ ही इनकी चलने की मियाद भी ज्यादा बताई गई है। स्कूटर में लाइटवेट एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन आती है। इसमें कई तरह के फंक्शन दिए गए हैं जिसमें स्पीड, राइडिंग मोड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइम और बैटरी प्रतिशत शामिल है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट्स और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं और शॉक एब्जॉर्बर हैं। कंपनी ने अभी तक इसके इंजन डिटेल्स की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।