Mercedes-Benz ने आज भारतीय बाजार में Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV को लॉन्च कर दिया है। EQE 500 4MATIC SUV सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है। यहां हम आपको मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई 500 4मैटिक एसयूवीकी रेंज और पावर से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV की एक्स शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है। Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV स्टार इज सर्विस पैकेज की शुरुआत 90,000 रुपये (4 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर) से होती है, वहीं एडवांस एश्योरेंस एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की शुरुआत 77,000 रुपये से होती है। EQE 500 4MATIC SUV के साथ कंपनी 10 साल की बैटरी वारंटी प्रदान कर रही है, वहीं अतिरिक्त सुविधा के लिए दो साल में एक बार सर्विस भी है।
Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV की पावर और रेंज
Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV में 90.56 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें दी गई मोटर 300 kw की पावर और 858 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 4.9 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह एक बार फुल चार्ज होकर 550 किलोमीटर (WLTP) रेंज प्रदान कर सकती है। Mercedes-Benz के पास वर्तमान में AC, 60 kW DC फास्ट चार्जर और 180 kW DC अल्ट्रा-फास्ट चार्जर समेत 140+ चार्जिंग स्टेशन हैं। ईवी ग्राहक, ब्रांड की परवाह किए बिना मर्सिडीज-बेंज चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने वाहन चार्ज करने के लिए मर्सिडीज-बेंज आउटलेट का अनुभव कर सकेंगे।
Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV के फीचर्स
Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC SUV में MBUX हाइपरस्क्रीन, 15 स्पीकर के साथ बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड, HEPA फिल्टर, डिजिटल लाइट, एयर बैलेंस पैकेज, हेड अप डिस्प्ले, एयरमैटिक सस्पेंशन, एडीएएस लेवल 2, फ्रंट मसाज सीट्स और ब्राउन ओपन-पोर मैगनोलिया वुड में सेंटर कंसोल शामिल है।