दुनिया में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज में चली इतने किलोमीटर

Lucid Motors ने नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें सिंगल चार्ज पर इलेक्ट्रिक कार को लंबी दूरी तय चलाया गया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 9 जुलाई 2025 16:03 IST
ख़ास बातें
  • Lucid Air Grand Touring की WLTP रेंज 960 किलोमीटर है।
  • Lucid Air Grand Touring 270 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
  • Lucid Air Grand Touring की कैपेसिटी 611 किलोवाट है।

Lucid Air Grand Touring की रेंज 960 किलोमीटर है।

Photo Credit: Lucid Motors

Lucid Motors ने नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें सिंगल चार्ज पर इलेक्ट्रिक कार को लंबी दूरी तय चलाया गया है। Lucid Air Grand Touring ने बिना चार्ज किए सेंट मोरित्ज, स्विट्जरलैंड से म्यूनिख, जर्मनी तक 1,205 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है। इस यात्रा में अल्पाइन रोड, हाईवे और सेकेंड्री रोड तक शामिल थी। आपको बता दें कि इससे पहले जून 2025 में ईवी ने 1,045 किलोमीटर का रिकॉर्ड बनाया था जो कि नए रिकॉर्ड से 160 किलोमीटर कम है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 


Lucid Air Grand Touring Range & Power


Lucid Air Grand Touring में कंपनी का अपना इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है। यह ईवी 831 पीएस की पावर प्रदान करती है। रेंज की बात करें तो इसकी WLTP रेंज 960 किलोमीटर है। यह 100 किलोमीटर में सिर्फ 13.5 kWh की खपत करती है। वहीं टॉप स्पीड के मामले में यह 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। कार अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जिससे यह मात्र 16 मिनट में 400 किलोमीटर तक की रेंज पा कर सकती है। इसमें 5 लोगों के बैठने के लिए जगह दी गई है और प्रीमियम मैटेरियल से तैयार इंटीरियर दिया गया है। Lucid Air Grand Touring की कैपेसिटी 611 किलोवाट है। WLTP टेस्ट रेंज 817 से 960 किलोमीटर के बीच है। असली रेंज लिमिट ड्राइविंग के तरीके, ट्रैफिक, रोड कंडीशनर और मौसम के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
 

Lucid Motors की रिलीज के अनुसार, यह Lucid और लंदन बेस्ड आंत्रप्रेन्योर उमित सबान्सी से जुड़ा दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 2024 में सबान्सी ने ल्यूसिड एयर ग्रैंड टूरिंग को सिंगल चार्जिंग पर 9 देशों की यात्रा कराई थी, जिससे बिना चार्ज किए किसी प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक व्हीकल से सबसे ज्यादा देशों की यात्रा करने का रिकॉर्ड बना था। सबान्सी ने कहा कि यह नई यात्रा उसी उपलब्धि पर बेस्ड है। उन्होंने कहा कि जब मैंने 2024 में 9 देशों की यात्रा पूरी की तो वो बस शुरुआत थी। यह नया रिकॉर्ड बताता है कि इलेक्ट्रिक कारें असलियत में कितनी दूरी तय कर सकती हैं। अब यह सिर्फ भविष्य नहीं है बल्कि वर्तमान में हो रहा है।

ल्यूसिड के प्रोडक्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ इंजीनियर एरिक बाक ने कहा कि यह रिकॉर्ड साबित करता है कि ईवी टेक्नोलॉजी में ल्यूसिड सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि ल्यूसिड व्हीकल मार्केट में मौजूद किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल के मुकाबले में कम एनर्जी का उपयोग करते हैं और ज्यादा दूरी तय करते हैं।

Lucid Air Grand Touring की रेंज कितनी है?

Lucid Air Grand Touring की WLTP रेंज 960 किलोमीटर है। यह 100 किलोमीटर में सिर्फ 13.5 kWh की खपत करती है।

Lucid Air Grand Touring की टॉप स्पीड कितनी है?

Lucid Air Grand Touring 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

Lucid Air Grand Touring की कैपेसिटी कितनी है?

Lucid Air Grand Touring की कैपेसिटी 611 किलोवाट है।

Lucid Air Grand Touring कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

Lucid Air Grand Touring ने बिना चार्ज किए सेंट मोरित्ज, स्विट्जरलैंड से म्यूनिख, जर्मनी तक 1,205 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  2. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  2. गगनयान मिशन में हुई बड़ी प्रगति, ISRO ने किया क्रू मॉड्यूल के लिए पैराशूट टेस्ट
  3. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  4. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  5. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  6. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  7. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  8. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  9. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  10. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.