Joy e-bike की WardWizard Innovations & Mobility Limited ने अपने हाईड्रोजन चालित इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अंतर्गत पहला हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने एक हाइ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया है। आइए जानते हैं इन नए जेनरेशन के इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स के बारे में।
Bharat Mobility Expo 2024 में सबका ध्यान
Joy e-bike की
WardWizard Innovations ने खींचा जब कंपनी ने अपना हाइड्रोजन पावर से चलने वाला ईलेक्ट्रिक टूव्हीलर पेश किया। स्कूटर देखने में शानदार नजर आया और इसका डिजाइन भी बेहद आकर्षक दिखाई दिया। हाईड्रोजन से चलने वाला
इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर कंपनी ने जता दिया कि वह कैसे सस्टेनेबल और इनोवेटिव इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन के अपने विजन को लेकर आगे बढ़ रही है। हालांकि यह हाईड्रोजन पावर्ड स्कूटर अभी केवल एक प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया गया है।
मौके पर कंपनी के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर, यतिन गुप्ता ने भारत सरकार का Bharat Mobility Global Expo जैसे ईवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल मोबिलिटी को आगे ले जाने में सरकार का अहम रोल है। गुप्ता ने सभी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन उपलब्ध करवाने के Joy e-bike के लक्ष्य के बारे में बात की। उन्होंने जोर दिया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) अब वैकल्पिक नहीं, बल्कि अनिवार्य रूप से लोगों की जिंदगी में शामिल होने चाहिएं।
WardWizard ने हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पेश करते हुए बताया कि कैसे वह हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इसमें कर रही है। इस प्रोटोटाइप का लॉन्च होना भविष्य में क्लीन और एफिशिएंट मोबिलिटी की नींव रखता है। हालांकि यह अभी रिसर्च और डेवलेपमेंट स्टेज में बताया गया है। लेकिन हाईड्रोजन आधारित फ्यूल सेल कॉन्सेप्ट नेक्स्ट जेनरेशन के यूजर्स के लिए यूटिलिटी व्हीकल्स में एक बड़ा रोल अदा करने वाला है। कंपनी ने हाल ही में A&S Power के साथ साझेदारी भी की है। जिसके माध्यम से कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Li-ion सेल टेक्नोलॉजी और GAJA Cells पर काम करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।