Huawei 18 फरवरी को Voyah Dreamer MPV कार करेगी लॉन्च, जानें सबकुछ

Huawei और Dongfeng Motor Corporation साझेदारी में Voyah Dreamer एमपीवी के एक स्पेशल वर्जन पर काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • हुवावे Voyah Dreamer एमपीवी के एक स्पेशल वर्जन पर काम कर रहे हैं।
  • स्पेशल एडिशन काफी हद तक मौजूदा Voyah Dreamer के समान लग रहा है।
  • Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन की कीमत 4,00,000 युआन हो सकती है।
Huawei 18 फरवरी को Voyah Dreamer MPV कार करेगी लॉन्च, जानें सबकुछ

Voyah Dream की रेंज 750 किमी है।

Photo Credit: Voyah

Huawei और Dongfeng Motor Corporation साझेदारी में Voyah Dreamer एमपीवी के एक स्पेशल वर्जन पर काम कर रहे हैं। नया मॉडल 19 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसका टीजर ऑटोमेकर ने जारी किया है। हाल ही में इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। यहां हम आपको आगामी Voyah Dreamer एमपीवी स्पेशल एडिशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन के फीचर्स


स्पेशल एडिशन काफी हद तक मौजूदा Voyah Dreamer के समान लग रहा है। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला अंतर नया साइनिंग ग्रे कलर है। नए मॉडल की खासियत इसकी एक्सटेंडेड रेंज होगी। Huawei Voyah Dreamer स्पेशल एडिशन में 1411 किमी की अल्ट्रा लॉन्ग रेंज का दावा किया गया है। इस महीने की शुरुआत में Voyah ने Huawei के कियानकुन स्मार्ट ड्राइविंग सॉल्युशन से लैस एक नई ड्रीमर MPV की घोषणा की। यह वही ईवी है जिसे टीज किया जा रहा है।


Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन की कीमत


चीनी आउटलेट ITHome की एक रिपोर्ट से पता चला है कि Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन की कीमत 4,00,000 युआन (लगभग 47,63,516 रुपये) से कम हो सकती है। यह मौजूदा Voyah Dreamer मॉडल से कम है। Voyah Dreamer Kunpeng PHEV की कीमत 429,000 युआन (लगभग 51,08,870 रुपये) और Voyah Dreamer Kunpeng EV की कीमत 449,900 युआन (लगभग 53,57,764 रुपये) है। 19 फरवरी को ऑफिशियल लॉन्च के वक्त पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »