Huawei और Dongfeng Motor Corporation साझेदारी में Voyah Dreamer एमपीवी के एक स्पेशल वर्जन पर काम कर रहे हैं। नया मॉडल 19 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसका टीजर ऑटोमेकर ने जारी किया है। हाल ही में इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। यहां हम आपको आगामी Voyah Dreamer एमपीवी स्पेशल एडिशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन के फीचर्स
स्पेशल एडिशन काफी हद तक मौजूदा Voyah Dreamer के समान लग रहा है। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला अंतर नया साइनिंग ग्रे कलर है। नए मॉडल की खासियत इसकी एक्सटेंडेड रेंज होगी।
Huawei Voyah Dreamer स्पेशल एडिशन में 1411 किमी की अल्ट्रा लॉन्ग रेंज का दावा किया गया है। इस महीने की शुरुआत में Voyah ने Huawei के कियानकुन स्मार्ट ड्राइविंग सॉल्युशन से लैस एक नई ड्रीमर MPV की घोषणा की। यह वही ईवी है जिसे टीज किया जा रहा है।
Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन की कीमत
चीनी आउटलेट ITHome की एक
रिपोर्ट से पता चला है कि Huawei Voyah ड्रीमर स्पेशल एडिशन की कीमत 4,00,000 युआन (लगभग 47,63,516 रुपये) से कम हो सकती है। यह मौजूदा Voyah Dreamer मॉडल से कम है। Voyah Dreamer Kunpeng PHEV की कीमत 429,000 युआन (लगभग 51,08,870 रुपये) और Voyah Dreamer Kunpeng EV की कीमत 449,900 युआन (लगभग 53,57,764 रुपये) है। 19 फरवरी को ऑफिशियल लॉन्च के वक्त पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।