Geely ने हाल ही में Radar नाम से एक ऑटोमोटिव ब्रांड की शुरुआत की थी, जिसने RD6 RWD इलेक्ट्रिक पिकअप को चीन में पेश किया है। यह रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक पिकअप है, जो एक से ज्यादा बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है और 400 किलोमीटर से 632 किलोमीटर के बीच सिंगल चार्ज रेंज देने का दावा करता है। बता दें कि Geely के पास Volvo, Lotus Cars औप Zeekr जैसे कई बड़े ब्रांड्स का स्वामित्व है।
Radar RD6 इलेक्ट्रिक पिकअप की चीन में कीमत 178,800 युआन (लगभग 20.60 लाख रुपये) से शुरू होती है, जिसमें इसका 86kWh बैटरी मॉडल मिलेगा, जबकि इसके 100kWh मॉडल की कीमत 268,800 युआन (करीब 31 लाख रुपये) है। कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक पिकअप की चीन में बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन डिलीवरी बाद में शुरू की जाएगी, जिसकी कोई सटीक तारीख शेयर नहीं की गई है।
Radar RD6 RWD ई-पिकअप में Geely के SEA EV प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक पिकअप 6 सेकंड में 0-100km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। राडार RD6 में फोर-व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन मिलते हैं।
इसमें अलग-अलग बैटरी पैक के हिसाब से अलग रेंज मिलती है, जिसमें कम से कम 400 km और ज्यादा से ज्यादा 632 km की रेंज मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक पिकअप 120kW क्षमता तक की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि यह कुछ मिनटों में बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम होगा। हालांकि, सटीक समय नहीं बताया गया है।
Radar RD 6 RWD में 12 लेवल 2+ इंटेलिजेंट ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर मिलता है। यह 1,200 लीटर क्षमता के कार्गो बेड के साथ आता है। इसके अलावा, इसकी पेलोड क्षमता 450 किलोग्राम है और यह 3 टन तक के भार को टो (tow) कर सकता है। इसके केबिन में 12.3 इंच की दो स्क्रीन और 9 इंच का फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। EV में 72-कलर एंबिएंट लाइटिंग, AI वॉयस इंटरेक्शन और 55 इंच पैनोरमिक सनरूफ से लैस है।