चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने कोलम्बियाई डिस्ट्रीब्यूटर MOTORYSA के साथ मिलकर देश में ऑफिशियली एक नए ऑशियन सीरीज मॉडल को पेश किया है। मॉडल का नाम BYD Dolphin Pure Electric Car (डॉल्फिन प्योर इलेक्ट्रिक कार) रखा गया है। इस कार को कोलंबिया फैशन वीक में शोकेस किया गया था।
BYD डॉल्फिन को BYD के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड पहला बड़ा स्तर पर तैयार मॉडल कहा जाता है। स्लीक
इलेक्ट्रिक वाहन 44.9kW की बैटरी कैपेसिटी वाली BYD ब्लेड बैटरी से लैस है। बैटरी पैक 405 किमी तक की एनईडीसी प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजिंग रेंज भी प्रदान करती है।
पेश करते हुए, कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने साफ किया है कि डॉल्फिन BYD की प्योर इलेक्ट्रिक नई टेक्नोलॉजी है, जिसे साफतौर पर नई जनरेशन के यूजर्स के लिए बनाया गया है। यह कार मरीन एस्थेटिक्स डिजाइन कॉन्सेप्ट से लैस है। डॉल्फिन ईवी की शेप काफी सिंपल और स्टाइलिश है। इंटीरियर लाइन्स एक यूनिक फिनिश और एक्यूसटिक फ्यूचरिस्टिक स्टाइल के साथ सॉफ्ट हैं।
2020 के शुरू में
BYD ने घरेलू कार डीलर Motorysa के साथ कोलंबिया में अपने नई एनर्जी पैसेंजर व्हीकल की पूरी सीरीज बेचने के लिए पार्टनरशिप शुरू की, जिसमें मीडियम और बड़ी लग्जरी फ्लैगशिप सेडान Han EV, लग्जरी प्योर इलेक्ट्रिक SUV Tang EV, साथ ही Qin PLUS DM-i और सॉन्ग प्लस हाई-एंड प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल जैसे डीएम-आई शामिल हैं। BYD ने अब तक कोलंबिया को करीब 3 हजार नए इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवर किए हैं।
BYD Dolphin Pure Electric Car की कीमत
कीमत की बात की तो फिलहाल BYD Dolphin Pure Electric Car की कीमत का खुलासा होना बाकी है।