• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Auto Expo 2025 : ओला का ‘गोल्‍ड’ स्‍कूटर, होंडा का ‘छोटू’, कमाई कराने वाला थ्री वीलर… गाड़‍ियों के ‘मेले’ में आए अनोखे EV

Auto Expo 2025 : ओला का ‘गोल्‍ड’ स्‍कूटर, होंडा का ‘छोटू’, कमाई कराने वाला थ्री वीलर… गाड़‍ियों के ‘मेले’ में आए अनोखे EV

दिल्‍ली के भारत मंडपम में गाड़‍ियों का ‘मेला’ सज गया है। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, टोयोटा, होंडा, एमजी, मर्सडीज जैसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्‍ट शोकेस किए हैं।

Auto Expo 2025 : ओला का ‘गोल्‍ड’ स्‍कूटर, होंडा का ‘छोटू’, कमाई कराने वाला थ्री वीलर… गाड़‍ियों के ‘मेले’ में आए अनोखे EV

Bharat Mobility Global Expo 2025 शुरू हुआ नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में।

ख़ास बातें
  • Auto Expo 2025 का भारत मंडपम में आगाज
  • EV सेगमेंट में नए इनोवेशंस लेकर आई कंपनियां
  • मारुति सुजुकी ने e-vitara को दिखाया
विज्ञापन
Bharat Mobility Global Expo 2025: फ्चूयर की गाड़‍ियां कैसी होंगी? भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री किस रफ्तार से आगे बढ़ रही है? कौन से नए इनोवेशंस इस क्षेत्र में हमें सहूलियत देने आ रहे हैं, इन्‍हीं सबकी बानगी ‘भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025' में दिखाई दी है। दिल्‍ली के भारत मंडपम में गाड़‍ियों का ‘मेला' सज गया है। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, टोयोटा, होंडा, एमजी, मर्सडीज जैसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्‍ट शोकेस किए हैं। टूवीलर कंपनियां जैसे- ओला, इलेक्ट्रिक ‘गोल्‍ड' स्‍कूटर दिखा रही है। ‘इलेक्ट्रिक वीकल' तलाशने वालों के लिए ऑटो एक्‍सपो में बहुत कुछ है। मारुति सुजुकी ने e-vitara को दिखाया है। लगभग हर कंपनी EV सेगमेंट में दम दिखाना चाहती है। गैजेट्स360 हिंदी ने ऑटो एक्‍सपो 2025 को देखा। इलेक्ट्रिक वीकल्‍स के नजरिए से इस बार क्‍या नया है, आइए जानते हैं।           
 

होंडा motocompacto… फ्चूयर की पर्सनल ‘सवारी'

Latest and Breaking News on NDTV

एक ऐसा टूवीलर जो भविष्‍य में शहरों में दौड़ता नजर आएगा, खासकर सोसायटीज के अंदर। इसी फ‍िलॉसफी के साथ तैयार हुआ है Honda motocompacto। करीब 19 किलो की यह सवारी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। एक बार फुल चार्ज होने पर 19.31 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। एक अडल्‍ट का वेट आराम से सह सकती है। इस पर बैठकर आप अपनी नजदीकी मार्केट में जाकर छोटी-मोटी खरीदारी कर पाएंगे। motocompacto की मैक्सिमम स्‍पीड 24.14 किलोमीटर प्रति घंटा है। 
 

Vega Solar : भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार 

Latest and Breaking News on NDTV

Vega Solar को पिछले साल भी ऑटो एक्‍सपो में दिखाया गया था। तब मिले फीडबैक के बाद इसे बनाने वाली EVA ने गाड़ी में कुछ बदलाव किए और नए अंदाज में इसे लेकर ऑटो एक्‍सपो में आई है। इस कार में कुल तीन सीट हैं। आगे की सीट ड्राइविंग के लिए और पीछे दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर आराम से जा सकती है। इसकी बैटरी फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 20 मिनट में 80% फुल हो जाती है। टॉप मॉडल के दाम 6 लाख रुपये हैं। कंपनी कार की छत पर 150W के सोलर पैनल भी लगा रही है, जिससे कॉस्‍ट थोड़ा बढ़ जाएगी, साथ में रेंज में भी इजाफा होगा। 
 

OLA ने स्‍कूटर में जड़ दिया 24 कैरट सोना 

Latest and Breaking News on NDTV

ऑटो एक्‍सपो में OLA ने ‘OLA S1 Pro सोना' स्‍कूटर को दिखाया है। कंपनी ने स्‍कूटर में 24 कैरट गोल्‍ड प्‍लेटेड पार्ट्स लगाए हैं। इस स्‍कूटर की टॉप स्‍पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि सर्टिफाइड रेंज 195 किलोमीटर है। ओला का कहना है कि यह स्‍कूटर बिक्री के लिए नहीं है। इसे लोगों को गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। दिल्‍ली में किसी एक को यह स्‍कूटर मिलेगा। उसे ओला के ऑथराइज्‍ड सेंटर पर जाकर स्‍क्रैच कार्ड स्‍क्रैच करना होगा। कंपनी मुंबई में एक लकी व्‍यक्ति को यह दे चुकी है। पूरे भारत में ‘OLA S1 Pro सोना' दिए जाएंगे। 
 

Toyota PRIUS PHEV : पहले बैटरी पर दौड़ेगी, फ‍िर…

Latest and Breaking News on NDTV

ऑटो एक्‍सपो 2025 में टोयोटा कई कॉन्‍सेप्‍ट वीकल के साथ आई है। उन्‍हीं में से एक है Toyota PRIUS PHEV। इसका इंजन 2 लीटर का है, जिसमें 4 इन-लाइन सिलेंडर दिए गए हैं। गाड़ी में 13.6kwh की Li-ion बैटरी लगी है। ऑटो एक्‍सपो में टोयोटा के प्रतिनिधि ने हमें बताया कि यह कार स्‍टार्ट होने के बाद 70 किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक चलती है, फ‍िर ये फ्यूल पर आएगी। 
 

Greaves XARGO : थ्री वीलर पर दौड़ेगा बिजनेस! 

Latest and Breaking News on NDTV

Greaves ने वैसे तो ऑटो एक्‍सपो में कई कॉन्‍सेप्‍ट दिखाए हैं। हमारी नजर ठहरी Greaves XARGO पर। यह ऐसा थ्री वीलर है, जो फ्यूचर में लोगों को उनका बिजनेस बनाने में हेल्‍प करेगा। ऑटो एक्‍सपो में Greaves XARGO हमें एक कॉफी मोबाइल में तब्‍दील हुआ दिखा। आसान भाषा में कहें तो आप जो भी बिजनेस करना चाहें, उस जरूरत के हिसाब से इस थ्री वीलर को मॉडिफाइ कर पाएंगे। इसकी टॉप स्‍पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 300 किलो का पेलोड यानी वजन उठा सकता है। सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर जा सकता है। इसके प्राइस पर लॉन्‍च डेट अभी सामने नहीं आई है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 10 सालों में 30 लाख से ज्यादा नौकरियां हो सकती हैं खत्म, इन रोल्स पर पड़ेगा AI का असर!
  2. Xiaomi 17 Ultra में 200 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. OnePlus Ace 6T में मिल सकती है 8,300mAh की मेगा बैटरी, 6.83 इंच डिस्प्ले
  4. Realme 16 Pro, Pro Plus फोन में होगी 12GB रैम, 7000mAh बैटरी, डिजाइन हुआ लीक!
  5. Vivo S50 Pro Mini में मिलेगा iPhone Air जैसा डिजाइन, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए इस कॉम्पैक्ट फोन के स्पेसिफिकेशन्स
  6. नकली फोन बनाने की फैक्टरी! 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!
  7. Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  8. Aadhaar ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर, सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत 
  9. HMD के पहले लैपटॉप फ्लिप क्रोमबुक पर चल रहा है काम! जानें क्या हैं खासियतें
  10. Realme 16 Pro में मिल सकती है फ्लैट OLED स्क्रीन, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »