इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, खास तौर पर शहरी भीड़-भाड़ में आसानी से आने जाने में मददगार साबित होने वाली ई-बाइक का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसकी डिमांड का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मोबिलिटी ब्रांड्स के साथ-साथ अब बिल्कुल अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां भी इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रही है। लेटेस्ट उदाहरण लैपटॉप/पीसी बनाने वाली Acer का है जो अपनी पहली ई-बाइक लेकर आई है, जो दिखने में तो आकर्षक है ही, साथ ही लॉन्ग रेंज और अच्छी परफॉर्मेंस देने का भी दावा करती है।
Acer ने ebii को पेश किया, जो एक हल्के वजन वाली
ई-बाइक है और सिंगल चार्ज में 70 मील (करीब 112 किलोमीटर) की रेंज देने का दावा करती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। साथ ही इस बात की जानकारी भी नहीं है कि इसे भविष्य में किन बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
हल्की और कॉम्पैक्ट होने के नाते,
ई-बाइक शहरों के लिए आदर्श साबित हो सकती है। भीड़-भाड़ के बीच इसे चलाना आसान होता है और साथ ही यह घर में भी कम जगह लेती है। कंपनी का
कहना है कि इसमें AI फीचर्स शामिल हैं, जो राइडर को समय के साथ समझते हैं और उसकी प्राथमिकताओं के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर सकते हैं। ई-बाइक सड़क की स्थिति के आधार पर अपने आप गियर भी बदल सकती है।
Acer ebii का वजन 35 पाउंड (करीब 16 किलो) है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 20 मील प्रति घंटा (करीब 32 किमी प्रति घंटा) है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 70 मील (लगभग 112 किलोमीटर) चल सकती है। बाइक को 2.5 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है और दिलचस्प बात यह है कि पावर एडेप्टर का इस्तेमाल आपके लैपटॉप या फोन को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।
ebii के लिए कंपनी ने एक खास ebiiGO ऐप भी तैयार किया है, जो राइडर को बैटरी उपयोग की जानकारी, बेहतर रूट का सुझाव और स्पीड चेक आदि जैसी डिटेल्स देता है। ऐप के जरिए ई-बाइक को लॉक और अनलॉक भी किया जा सकता है। यदि ई-बाइक के साथ पेयर किया गया स्मार्टफोन बाइक के पास नहीं होगा तो बाइक अपने आप लॉक भी हो सकती है। ebii एंटी-थेफ्ट अलार्म से लैस आती है, जो सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर है। ebii के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें टकराव का पता लगाने वाले सेंसर और एयरलेस टायर्स शामिल हैं।