यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले ग्रुप्‍स के Crypto डोनेशन में बढ़ोतरी

ब्‍लॉकचेन रिसर्चर एलिप्टिक (Elliptic) की रिपोर्ट से पता चलता है कि यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले वॉलंटियर्स ग्रुप्‍स के लिए फंडिंग मैथड के रूप में डिजिटल करेंसीज का महत्‍व बढ़ रहा है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 9 फरवरी 2022 16:58 IST
ख़ास बातें
  • Elliptic का काम क्रिप्‍टोकरेंसी के मूवमेंट्स को ट्रैक करना है
  • बढ़ते फंड की एक वजह यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले का खतरा भी है
  • हालांकि रूस हमले की योजना से इनकार करता रहा है

क्रिप्टोकरेंसी को गुमनाम तरीके से भेजा और हासिल किया जा सकता है। इससे ऑर्गनाइजेशंस को पैसे जुटाने की अनुमति मिलती है।

यूक्रेनी वॉलंटियर्स और हैकिंग ग्रुप्‍स को मिलने वाले बिटकॉइन (Bitcoin) डोनेशन में बढ़ोतरी आई है। इनमें से कुछ ने गवर्नमेंट फोर्सेज को इक्विपमेंट सप्‍लाई किए हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में ऐसे ग्रुप्‍स को 550,000 डॉलर से ज्‍यादा मूल्‍य की क्रिप्टोकरेंसी हासिल हुई है। ब्‍लॉकचेन रिसर्चर एलिप्टिक (Elliptic) द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट से पता चलता है कि यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले वॉलंटियर्स ग्रुप्‍स के लिए फंडिंग मैथड के रूप में डिजिटल करेंसीज का महत्‍व बढ़ रहा है, क्‍योंकि यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका बढ़ती जा रही है। हालांकि रूस हमले की योजना से इनकार करता रहा है। 

Elliptic ने कहा है कि साल 2020 में इन ग्रुप्‍स ने सिर्फ 6,000 डॉलर (लगभग 4,48,900 रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी जुटाई थी, जो 2021 के मुकाबले काफी कम है। क्रिप्टोकरेंसी को गुमनाम तरीके से भेजा और हासिल किया जा सकता है। इससे ऑर्गनाइजेशंस को पैसे जुटाने की अनुमति मिलती है। Elliptic का कहना है कि बात जब दूसरे देशों से डोनेशन लेने की आती है, तो क्रिप्टोकरेंसी एक मजबूत और बढ़ती ऑप्‍शन साबित हुई है।

Elliptic का काम फाइनेंशियल फर्म और सरकारी एजेंसियों के लिए ब्लॉकचेन पर क्रिप्टोकरेंसी के मूवमेंट को ट्रैक करना है। इसके मुताबिक, कीव (Kyiv) बेस्‍ड एक ग्रुप- Come Back Alive ने साल 2018 में क्रिप्‍टो में फंड जुटाना शुरू किया था। इसने 2021 की दूसरी छमाही में लगभग 200,000 डॉलर (149.7 लाख रुपये) के क्रिप्टो हासिल किए।

Come Back Alive का कहना है कि वह यूक्रेन की सेना को ड्रोन, स्नाइपर-राइफल स्कोप और मोबाइल सर्विलांस सिस्टम समेत मेडिकल सप्‍लाई प्रदान करता है। रॉयटर्स से बातचीत में इसने कहा कि अगस्त के बाद से 14 ट्रांजैक्‍शन के जरिए इसने 166,781 डॉलर (124.7 लाख रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी जुटाई है। इसे अभी तक इस्‍तेमाल नहीं किया गया है और फ्यूचर प्रोजेक्‍ट्स के लिए रखा गया है। लोगों की मांग को देखते हुए Come Back Alive ने एक बिटकॉइन वॉलेट भी बनाया है।  

Elliptic ने कहा कि एक अन्य ग्रुप, यूक्रेनी साइबर एलायंस (Ukrainian Cyber Alliance) ने पिछले एक साल में क्रिप्टो में लगभग 100,000 डॉलर (74.8 लाख रुपये) जुटाए हैं। ग्रुप का फेसबुक पेज खुद को ‘यूक्रेनी हैक्टिविस्टों का एक समुदाय' बताता है। पेज पर बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट का अड्रेस भी दिया गया है। 
Advertisement

इसके प्रवक्ता ने पिछले साल बताया था कि ग्रुप मकसद रूसी सिक्‍योरिटी और राजनीतिक आंकड़ों के बारे में जानकारी जुटाना है। यह जानकारी यूक्रेन की सेना को दी जाती है। रॉयटर्स को दिए जवाब में यूक्रेनी साइबर एलायंस ने कहा कि उसने कभी भी क्रिप्‍टो पर ‘बड़ा क्राउडफंडिंग अभियान' नहीं चलाया। वह प्राइवेट डोनर्स से डिजिटल टोकन स्वीकार करता है।
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  2. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  3. WhatsApp का गजब फीचर, अब AI करेगा मैसेज टाइप करने में मदद
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  3. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  4. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  5. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  6. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  7. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  8. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  9. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.