यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले ग्रुप्‍स के Crypto डोनेशन में बढ़ोतरी

ब्‍लॉकचेन रिसर्चर एलिप्टिक (Elliptic) की रिपोर्ट से पता चलता है कि यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले वॉलंटियर्स ग्रुप्‍स के लिए फंडिंग मैथड के रूप में डिजिटल करेंसीज का महत्‍व बढ़ रहा है।

यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले ग्रुप्‍स के Crypto डोनेशन में बढ़ोतरी

क्रिप्टोकरेंसी को गुमनाम तरीके से भेजा और हासिल किया जा सकता है। इससे ऑर्गनाइजेशंस को पैसे जुटाने की अनुमति मिलती है।

ख़ास बातें
  • Elliptic का काम क्रिप्‍टोकरेंसी के मूवमेंट्स को ट्रैक करना है
  • बढ़ते फंड की एक वजह यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले का खतरा भी है
  • हालांकि रूस हमले की योजना से इनकार करता रहा है
विज्ञापन
यूक्रेनी वॉलंटियर्स और हैकिंग ग्रुप्‍स को मिलने वाले बिटकॉइन (Bitcoin) डोनेशन में बढ़ोतरी आई है। इनमें से कुछ ने गवर्नमेंट फोर्सेज को इक्विपमेंट सप्‍लाई किए हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में ऐसे ग्रुप्‍स को 550,000 डॉलर से ज्‍यादा मूल्‍य की क्रिप्टोकरेंसी हासिल हुई है। ब्‍लॉकचेन रिसर्चर एलिप्टिक (Elliptic) द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट से पता चलता है कि यूक्रेन की सरकार को सपोर्ट करने वाले वॉलंटियर्स ग्रुप्‍स के लिए फंडिंग मैथड के रूप में डिजिटल करेंसीज का महत्‍व बढ़ रहा है, क्‍योंकि यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका बढ़ती जा रही है। हालांकि रूस हमले की योजना से इनकार करता रहा है। 

Elliptic ने कहा है कि साल 2020 में इन ग्रुप्‍स ने सिर्फ 6,000 डॉलर (लगभग 4,48,900 रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी जुटाई थी, जो 2021 के मुकाबले काफी कम है। क्रिप्टोकरेंसी को गुमनाम तरीके से भेजा और हासिल किया जा सकता है। इससे ऑर्गनाइजेशंस को पैसे जुटाने की अनुमति मिलती है। Elliptic का कहना है कि बात जब दूसरे देशों से डोनेशन लेने की आती है, तो क्रिप्टोकरेंसी एक मजबूत और बढ़ती ऑप्‍शन साबित हुई है।

Elliptic का काम फाइनेंशियल फर्म और सरकारी एजेंसियों के लिए ब्लॉकचेन पर क्रिप्टोकरेंसी के मूवमेंट को ट्रैक करना है। इसके मुताबिक, कीव (Kyiv) बेस्‍ड एक ग्रुप- Come Back Alive ने साल 2018 में क्रिप्‍टो में फंड जुटाना शुरू किया था। इसने 2021 की दूसरी छमाही में लगभग 200,000 डॉलर (149.7 लाख रुपये) के क्रिप्टो हासिल किए।

Come Back Alive का कहना है कि वह यूक्रेन की सेना को ड्रोन, स्नाइपर-राइफल स्कोप और मोबाइल सर्विलांस सिस्टम समेत मेडिकल सप्‍लाई प्रदान करता है। रॉयटर्स से बातचीत में इसने कहा कि अगस्त के बाद से 14 ट्रांजैक्‍शन के जरिए इसने 166,781 डॉलर (124.7 लाख रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी जुटाई है। इसे अभी तक इस्‍तेमाल नहीं किया गया है और फ्यूचर प्रोजेक्‍ट्स के लिए रखा गया है। लोगों की मांग को देखते हुए Come Back Alive ने एक बिटकॉइन वॉलेट भी बनाया है।  

Elliptic ने कहा कि एक अन्य ग्रुप, यूक्रेनी साइबर एलायंस (Ukrainian Cyber Alliance) ने पिछले एक साल में क्रिप्टो में लगभग 100,000 डॉलर (74.8 लाख रुपये) जुटाए हैं। ग्रुप का फेसबुक पेज खुद को ‘यूक्रेनी हैक्टिविस्टों का एक समुदाय' बताता है। पेज पर बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट का अड्रेस भी दिया गया है। 

इसके प्रवक्ता ने पिछले साल बताया था कि ग्रुप मकसद रूसी सिक्‍योरिटी और राजनीतिक आंकड़ों के बारे में जानकारी जुटाना है। यह जानकारी यूक्रेन की सेना को दी जाती है। रॉयटर्स को दिए जवाब में यूक्रेनी साइबर एलायंस ने कहा कि उसने कभी भी क्रिप्‍टो पर ‘बड़ा क्राउडफंडिंग अभियान' नहीं चलाया। वह प्राइवेट डोनर्स से डिजिटल टोकन स्वीकार करता है।
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. पानी में डूबा मिला 12 हजार साल पुराना, 90 फीट ऊंचा पिरामिड! खोई हुई दुनिया का संकेत?
  2. NASA अंतरिक्ष में इस काम के लिए दे रही 26 करोड़ रुपये!
  3. UPI सर्विस डाउन होने के बाद हुई दोबारा शुरू, PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे यूजर्स को बड़ी राहत
  4. Xiaomi ने 27 इंच बड़ा 4K मॉनिटर किया लॉन्च, HDR10, USB-C जैसे फीचर्स, जानें डिटेल
  5. Poco C71 vs Motorola G05: जानें 10 हजार में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  6. ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत से अमेरिका भेजे 15 लाख iPhones
  7. बढ़िया खाना मिलने पर व्हेल गाती हैं गाना- रिसर्च में खुलासा
  8. IPL Match Today Live Streaming: LSG vs GT, और SRH vs PBKS मैच आज कहां, कैसे देखें फ्री, जानें सबकुछ
  9. 14900 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone 16 Pro, देखें पूरा ऑफर
  10. Samsung Galaxy M56 आ रहा 8GB रैम, 50MP AI ट्रिपल कैमरा, 45W चार्जिंग के साथ! 17 अप्रैल को है लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »