लगभग एक हफ्ते तक गिरावट देखने के बाद बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price) में आखिरकार थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गुरुवार, 23 सितंबर को, बिटकॉइन की कीमत में 4.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ खबर लिखने तक बिटकॉइन की भारत में कीमत (Bitcoin price in India) 34,88,719 रुपये ($47,237.26) हो गई है। पिछले हफ्ते के बाद यह पहला मौका है, जब बिटकॉइन के भाव में तेजी देखी गई है।
एनालिस्ट्स का मानना है कि हाल में चीन के रियल एस्टेट मार्केट में एक चीनी डेवलपर की ओर से $300 बिलियन (लगभग 22,15,657 करोड़ रुपये) के ऋण रिलीज़ होने के कारण यह बदलाव हुआ है। बिटकॉइन के साथ-साथ, इथेरियम (Ethereum) और कार्डानो (Cardano) सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी के लिए भी दिन अच्छा साबित हो रहा है।
दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी
इथेरियम के भाव (Ethereum price) में 8.65 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई। फिलहाल यह भारत में 2,47,030.28 (लगभग $3,344.79) पर कारोबार (Ethereum price in India) कर रहा है। अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे
कार्डानो,
रिपल (Ripple),
पोलकाडॉट (Polkadot) के साथ-साथ मीम करेंसी
डॉजकॉइन (Dogecoin) की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और सह-संस्थापक Edul Patel ने Gadgers 360 को बताया (अनुवादित) "पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में आखिरी 24 घंटे क्रिप्टोकरेंसी बाज़ार के लिए अच्छे साबित हुए हैं। इस मामूली सुधार के साथ, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 3.2 प्रतिशत से अधिक बढ़ने में कामयाब रहा। क्रिप्टो बाजारों के लिए आने वाले 24 घंटे महत्वपूर्ण हो सकते हैं।"
सभी लीडिंग क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट भाव की जानकारी के लिए
यहां क्लिक करें।