निवेशकों के इंतजार करने की वजह से क्रिप्टो मार्केट में मंगलवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (BTC) 0.40 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 47,000 डॉलर (लगभग 35,52,654 रुपये) के अपने हाई मार्क से नीचे 46,955.58 डॉलर (लगभग 35,48,980 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। coinmarketcap.com के सुबह 8.45 बजे तक आंकड़ों से पता चलता है कि बिटकॉइन की कॉम्पिटिटर इथेरियम 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,919.29 डॉलर (लगभग 2,96,226 रुपये) पर थी।
इस बीच, कार्डानो Cardano यूजर्स की बड़ी जीत हुई है। FlexaHQ ने ट्वीट करके बताया कि फ्लेक्सा ने अमेरिका में 40000 से अधिक जगहों पर लेनदेन के लिए इसके मूल टोकन ADA को स्वीकार कर लिया। फ्लेक्सा Flexa एक डिजिटल पेमेंट नेटवर्क है। इसकी मदद से मर्चेंट्स अपने नेटवर्क पर क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट मेथड के रूप में स्वीकार कर सकते हैं। इतनी अच्छी खबर के बावजूद कार्डानो (ADA) 0.68 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1.23 डॉलर ( लगभग 92.97 रुपये) पर
कारोबार कर रही थी।
इथेरियम किलर के तौर पर पहचानी जाने वाली एल्गोरंड Algorand 3.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.30 डॉलर ( लगभग 98.24 रुपये)पर आ गई। इसका मार्केट कैप अब 8,252,685,96 डॉलर है।
कुछ और प्रमुख कॉइंस की बात करें, तो Binance Coin (BNB) 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 520.66 डॉलर (लगभग 39,347 रुपये) पर है। जबकि Solana (SOL) 4.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 172.09 डॉलर (लगभग 13,005 रुपये) पर कारोबार कर रही थी।
दूसरी ओर, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 0.26 प्रतिशत की कमी आई है। यह अब 2.19 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट का कुल वॉल्यूम $94.73 बिलियन है और इसने 20.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कुल क्रिप्टो मार्केट कैप की तुलना में बिटकॉइन का मार्केट कैप 0.28 प्रतिशत बढ़कर 40.57 प्रतिशत हो गया है।
मंगलवार को सबसे ज्यादा फायदे में Yeti Coin (YETI COIN) थी। यह 973.81 प्रतिशत बढ़कर 11.59 डॉलर (लगभग 875.74 रुपये) पर आ गई। सबसे ज्यादा नुकसान Hakuryu ($RYU) ने देखा। पिछले 24 घंटों में 96.56 प्रतिशत की कमी के साथ यह 0.001342 डॉलर (लगभग 0.10 रुपये) पर कारोबार कर रही है।
बात करें मीम कॉइंस की तो, डॉजकॉइन (DOGE) की कीमतों में गिरावट जारी है। वर्तमान में यह 0.1675 डॉलर (लगभग 12.66 रुपये) पर है। पिछले 24 घंटों में इसने 1.28 प्रतिशत की कमी देखी है। शीबा इनु (SHIB) में तेजी दिखाई दी है। यह 2.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.00003137 डॉलर (लगभग 0.0024 रुपये) पर कारोबार कर रही है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 193.41 प्रतिशत बढ़कर 1,824,775,353 डॉलर हो गया है।