Cryptocurrency : लगातार गिरावट के बाद संभल रही Bitcoin, Ether बना सकती है नया रिकॉर्ड

बुल्‍स के लिए खुश होने वाली बात यह है कि पिछले दो हफ्तों से मंदी देखने के बाद बिटकॉइन $60,000 (लगभग 44.99 रुपये) के करीब पहुंच गई है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 1 दिसंबर 2021 13:07 IST
ख़ास बातें
  • बिटकॉइन $ 59,271 (लगभग 44.46 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है
  • ईथर ने पिछले 24 घंटों में 6.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है
  • डॉजकॉइन और शीबा इनु जैसी मीम कॉइन ने भी तेजी जारी रखी है

पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन ट्रेडों में भारी बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन ईथर ने पिछले 24 घंटों में 6.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तेजी जारी रखी है।

पिछले शुक्रवार को आई गिरावट के ख‍िलाफ बिटकॉइन मुकाबला कर रही है, जब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की खबर से इन्‍वेस्‍टर्स के बीच उनकी क्रिप्टो होल्डिंग्स को बेचने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति दिखी। इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन $ 59,271 (लगभग 44.46 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है, जो मंगलवार के स्थिर कारोबार से 0.57 फीसदी अधिक है। CoinMarketCap जैसे ग्‍लोबल एक्‍सचेंज ने दुनिया की इस सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य $57,136 (लगभग 42.86 लाख रुपये) रखा है,जो पिछले 24 घंटों में 0.49 फीसदी कम हो गया है। हालांकि बुल्‍स के लिए खुश होने वाली बात यह है कि पिछले दो हफ्तों से मंदी देखने के बाद बिटकॉइन $60,000 (लगभग 44.99 रुपये) के करीब पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन ट्रेडों में भारी बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन ईथर ने पिछले 24 घंटों में 6.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तेजी जारी रखी है। CoinSwitch Kuber पर दुनिया की इस दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी की वैल्‍यू वर्तमान में $4,888.6 (लगभग 3.67 लाख रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर ईथर की वैल्‍यू $4,704.78 (लगभग 3.53 लाख रुपये) है और 24 घंटों में इसमें 5.24 फीसदी का सुधार देखा गया है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि ईथीरियम बेस्‍ड कॉइन एक नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के लिए बड़ी हो गई है।

क्रिप्टो बाजार में कहा जाता है कि जब भी बिटकॉइन में गिरावट आती है, तब उसका फायदा बाकी करेंसीज को मिलता है। Tether, Chainlink, Ripple, Polkadot, Polygon, और Litecoin सभी ने पिछले 24 घंटों में अपनी  वैल्‍यू में बढ़ोतरी देखी है। सिर्फ एक कॉइन, कार्डानो को 0.74 प्रतिशत की मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा है और उसकी वैल्‍यू $1.63 (लगभग 122.49 रुपये) है।

डॉजकॉइन और शीबा इनु ने भी अपनी तेजी जारी रखी है। वर्तमान में डॉजकॉइन 0.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ $0.23 (लगभग 16.92 रुपये) पर कारोबार कर रही है। शीबा इनु की वैल्‍यू $0.000048 (लगभग 0.003589 रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 8.08 प्रतिशत ज्‍यादा है। CoinGecko के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में SHIB की वैल्‍यू में 14.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

इस बीच संसद में आने वाले क्रिप्टो बिल पर सरकार ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से अप्रूव्‍ड होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक लाना निश्चित है। द क्रिप्‍टोकरेंसी एंड रेग्‍युलेशन ऑफ ऑफ‍िशियल डिजिटल करेंसी बिल को लोकसभा बुलेटिन-भाग 2 में शामिल किया गया है, जो संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में लाया जा सकता है। 
Advertisement

यह बिल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की जाने वाली ऑफ‍िशियल डिजिटल करेंसी के निर्माण के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करना चाहता है। कुछ अपवादों के साथ यह बिल देश में सभी प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसीज पर बैन लगाने की बात भी कहता है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सोमवार को यह स्‍पष्‍ट कर चुकी हैं कि सरकार के पास बिटकॉइन को करेंसी के रूप में मान्‍यता देने का कोई प्रपोजल नहीं है। उन्‍होंने सदन को यह भी बताया है कि सरकार बिटकॉइन ट्रांजैक्‍शन का कोई डेटा कलेक्‍ट नहीं करती है। 
Advertisement
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  2. Simple Energy ने अक्टूबर में की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री
  3. Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
  4. iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!
  5. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
  6. Apple ला रही सबसे सस्ता Macbook लैपटॉप, लॉन्च टाइम, फीचर्स का भी खुलासा!
  7. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है 100W वायर्ड चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  8. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  9. Oppo की Reno 15 सीरीज  के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है एडवांस्ड इमेजिंग फीचर 
  10. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.