क्रिप्टो मार्केट में आज हरा रंग ज्यादा छाया दिखाई दिया। बिटकॉइन की कीमत में भी आज सुधार देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में 0.02 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और वर्तमान में यह भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $25,855 (लगभग 21,49,196 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। ग्लोबल एक्सचेंज्स पर यह 25,800 डॉलर (लगभग 21.4 लाख रुपये) के करीब बना हुआ है। 1 सितंबर के बाद से बिटकॉइन की भारत में कीमत (bitcoin price in india) 21 लाख रुपये के करीब ही बनी हुई है। 8 सितंबर को भी इसमें बढ़त देखी गई थी।
Bitcoin को फॉलो करते हुए
Ether की कीमत में आज एक बार फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय पर
गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस चार्ट के मुताबिक भारत में ईथर की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये के करीब बनी हुई थी। ग्लोबल लेवल की बात करें तो ईथर फिलहाल 1632 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। इससे एक दिन पहले भारत में ईथर की कीमत (
ether price in india) 1 लाख 35 हजार रुपये के करीब ही बनी हुई थी। 1 सितंबर के बाद से इसमें बड़ी बढ़त अब तक नहीं देखी गई है जब यह 1 लाख 41 हजार रुपये पर पहुंच गया था।
गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार आज अधिकतर पॉपुलर टोकनों में हरा रंग छाया रहा। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। Tether, Binance Coin, Ripple, Cardano, जैसे टोकनों में आज हल्की से मध्यम बढ़त देखने को मिली है। USD Coin और Solana उन टोकनों में शामिल रहे जिनमें आज हल्का नुकसान देखने को मिला है।
मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो, दोनों ही पॉपुलर मीम टोकन शिबा इनु और डॉजकॉइन हरे रंग में दिखाई दिए। वर्तमान में डॉजकॉइन 5.28 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 1.03% प्रतिशत की बढ़त है। वहीं, शिबा इनु की कीमत ₹ 0.000633 पर चल रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.89 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।