क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 93,700 डॉलर से ज्यादा

पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग एक प्रतिशत बढ़कर लगभग 2,93 लाख करोड़ डॉलर पर था

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • बिटकॉइन में शुक्रवार को 1.30 प्रतिशत से अधिक की तेजी थी
  • Ether का प्राइस लगभग 1,787 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था
  • इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के सपोर्ट से मार्केट में तेजी आ सकती है
क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 93,700 डॉलर से ज्यादा

कुछ देशों में इस सेगमेंट को रेगुलेट करने के उपाय किए जा रहे हैं

पिछले कुछ सप्ताह से क्रिप्टो मार्केट पर अमेरिका में प्रेसिडेंट Donald Trump के टैरिफ से जुड़े फैसलों और कुछ देशों के बीच तनाव का असर पड़ रहा है। सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में शुक्रवार को 1.30 प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस भी बढ़े हैं। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 98,800 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 2.50 प्रतिशत से अधिक का प्रॉफिट था। Ether का प्राइस लगभग 1,787 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। तेजी वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Cardano, BNB, Solana, Litecoin, Cronos और XRP शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग एक प्रतिशत बढ़कर लगभग 2,93 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि क्रिप्टो मार्केट में तेजड़ियों की ताकत बढ़ने का संकेत मिल रहा है। Ether के लिए 1,800 डॉलर पर कुछ रेजिस्टेंस है। अगर सेंटीमेंट मजबूत रहता है तो शॉर्ट-टर्म में चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी आ सकती है। बिटकॉइन में कुछ स्थिरता है और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के सपोर्ट से मार्केट में तेजी का दौर आने की संभावना है। 

हाल ही में व्हाइट हाउस के डिजिटल एसेट्स पर प्रेसिडेंट की एडवाइजर्स की काउंसिल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, Bo Hines ने बताया था कि अमेरिकी सरकार बिटकॉइन की होल्डिंग के लिए अपने गोल्ड के रिजर्व का इस्तेमाल करने के तरीकों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा था, "अगर हम गोल्ड के रिजर्व पर प्रॉफिट को भुनाते हैं तो यह बिटकॉइन खरीदने का एक अच्छा तरीका होगा।" Hines ने सीनेटर Cynthia Lummis की ओर से पेश किए गए बिटकॉइन एक्ट का भी जिक्र किया था। इसमें लगभग 10 लाख बिटकॉइन खरीदने का पक्ष लिया गया था। यह बिटकॉइन की कुल सप्लाई का लगभग पांच प्रतिशत होगा। इससे पहले ट्रंप ने बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऑर्डर पर साइन किए थे। अमेरिका के स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व में सरकार की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन को शामिल किया जाएगा। कुछ देशों में इस सेगमेंट के लिए रेगुलेशंस बनाए जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो से जुड़े स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस सेगमेंट के लिए रेगुलेशंस बनने से स्कैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »