Crypto मार्केट में तेजी जारी, Bitcoin समेत ज्‍यादातर कॉइंस दिखा रहे मजबूती, जानें लेटेस्‍ट प्राइस

Gadgets 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि ज्‍यादातर altcoins ने भी अच्‍छी मजबूती देखी है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 28 मार्च 2022 13:15 IST
ख़ास बातें
  • Bitcoin ने 3 महीनों में पहली बार 46,500 डॉलर के निशान को पार किया है
  • पिछले कुछ हफ्तों से इसकी मजबूती बरकरार है
  • बीते 10 दिनों से क्रिप्‍टो मार्केट में मजबूती बनी हुई है

मीम कॉइंस शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजकॉइन (Dogecoin) में भी तेजी जारी है।

बीते हफ्तों के मुकाबले इस वीकेंड में क्रिप्‍टो मार्केट की वैल्‍यू और बढ़ गई है। बिटकॉइन समेत ज्‍यादातर क्रिप्‍टोकरेंसीज ने अच्‍छा मुनाफा देखा है। खबर लिखे जाने तक Bitcoin में 4.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो रविवार को 1.12 फीसदी रही थी। इंडियन एक्‍सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन 47,188 डॉलर (लगभग 36 लाख रुपये) पर मजबूती के साथ खड़ी है। ग्‍लोबल एक्‍सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 47,000 डॉलर (लगभग 36 लाख रुपये) पर पहुंच गई है। यह पिछले 24 घंटों में 5.3 फीसदी बढ़ गई है। CoinGecko के आंकड़ों बताते हैं कि  पिछले एक सप्ताह से बिटकॉइन अच्‍छी बढ़त देख रही है। इसमें सप्ताह-दर-दिन 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) का प्रदर्शन भी अच्‍छा है। पिछले सप्ताह ग्रोथ पकड़ने के बाद रविवार तक इसके मूल्य में 2.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 3,313 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) है। ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसका मूल्‍य 3,306 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) है, जहां इस कॉइन ने बीते 24 घंटे में 5.34 फीसदी की बढ़त देखी है। 

CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि इस क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य पिछले एक सप्ताह में 15% से अधिक बढ़ गया है और पिछले महीने में इसकी वैल्‍यू में 19% की बढ़ोतरी हुई है।

Gadgets 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि ज्‍यादातर altcoins ने भी अच्‍छी मजबूती देखी है। इससे पिछले 24 घंटों में ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 4.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। सभी डिजिटल करेंसी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं। Avalanche, Polkadot, Uniswap और Stellar समेत Cardano, Solana, Polygon, Binance Coin और Terra ने रफ्तार पकड़ी हुई है। 

बात करें मीम कॉइंस शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजकॉइन (Dogecoin) की, तो इनमें भी तेजी जारी है। पिछले 24 घंटों में 4.33 फीसदी की बढ़ोतरी बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.15 डॉलर (लगभग 11.5 रुपये) है, जबकि, शीबा इनु का मूल्य $0.000026 (लगभग 0.002) है, जो पिछले दिन की तुलना में 5.15 प्रतिशत अधिक है।
Advertisement

दूसरी ओर, दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी Bitcoin ने 3 महीनों में पहली बार 46,500 डॉलर के निशान (लगभग 35.5 लाख रुपये) को पार किया है। पिछले कुछ हफ्तों से इसकी मजबूती बरकरार है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बदले हालात के बावजूद बीते 10 दिनों से क्रिप्‍टो मार्केट में मजबूती बनी हुई है। 
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme Narzo 90x 5G vs Lava Play Max vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Narzo 90x 5G vs Lava Play Max vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट
  2. OnePlus 15R, Pad Go 2 आज भारत में हो रहे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
  3. जॉब अलर्ट! Rs 1.7 करोड़ सैलरी पैकेज वाली 1000 जॉब्स के लिए यहां निकली भर्ती
  4. Huawei Mate 80 सीरीज की जोरदार डिमांड, सात लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री
  5. Samsung Galaxy A07 5G के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Bitcoin में भारी गिरावट, 86,000 डॉलर से नीचे गया प्राइस
  7. AI+ NovaFlip: फोल्ड होने वाला फोन Rs 40 हजार के अंदर, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
  8. चीन-अमेरिका की उड़ेगी नींद! भारत ने तैयार किया देश का पहला स्वदेशी 64-बिट डुअल-कोर माइक्रोप्रोसेसर
  9. Redmi K90 Ultra में हो सकती है 10,000mAh की मेगा बैटरी, स्लिम डिजाइन
  10. Realme 16 Pro सीरीज के लिए डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ हुआ कोलेब्रेशन, भारत के लिए होंगे 2 एक्सक्लूसिव कलर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.