Bitcoin और Ether में दिख रही तेजी, Dogecoin में जबरदस्‍त बढ़त, जानें बाकी Cryptocurrency का हाल

BTC में 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी है। इंडियन एक्सचेंज- कॉइनस्विच कुबेर पर यह 43,477 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) पर बनी हुई है।

Bitcoin और Ether में दिख रही तेजी, Dogecoin में जबरदस्‍त बढ़त, जानें बाकी Cryptocurrency का हाल

Photo Credit: Pexels/RODNAE Productions

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर ने ज्‍यादातर पॉपुलर altcoins में मजबूती दिखाई है।

ख़ास बातें
  • पिछले एक हफ्ते से ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में बेहतरी है
  • इसकी बढ़ती वैल्‍यू ने निवेशकों में भी उम्‍मीद जगाई है
  • पिछले 24 घंटों में 9.69 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है डॉजकॉइन ने
विज्ञापन
पिछले एक हफ्ते से ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप ‘अंधेरे' से बाहर निकल रहा है। इसकी बढ़ती वैल्‍यू ने निवेशकों में भी उम्‍मीद जगाई है। उन्‍हें लगने लगा है कि 'क्रिप्टोकरेंसी विंटर' अब खत्‍म हो गया है। हालांकि बाकी दिनों की तुलना में बुधवार को बिटकॉइन (Bitcoin) का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। होंडुरास के सेंट्रल बैंक ने आधिकारिक तौर पर इस क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने से इनकार किया। बिटकॉइन के मूल्य में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन गुरुवार को चीजें बेहतर दिखाई दे रही हैं। खबर लिखे जाने तक BTC में 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी है। इंडियन एक्सचेंज- कॉइनस्विच कुबेर पर यह 43,477 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) पर बनी हुई है। 

ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 43,000 डॉलर के आसपास यानी 42,930 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपये) पर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में इसमें 2.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। CoinGecko के आंकड़ों बताते हैं कि पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन का वैल्‍यू बेहतर रही है। 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) ने इस हफ्ते बिटकॉइन के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। खबर लिखते वक्‍त कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 3,070 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इसका मूल्‍य 3,030 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) है। इस कॉइन ने पिछले 24 घंटों में 3.51 फीसदी की बढ़त देखी है। 

CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि ईथर की वैल्‍यू पिछले एक सप्ताह में 9 फीसदी बढ़ गई है और पिछले महीने से इसकी वैल्‍यू 17.4 फीसदी मजबूत है।

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर ने ज्‍यादातर पॉपुलर altcoins में मजबूती दिखाई है। पिछले 24 घंटों में ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.62 प्रतिशत बढ़ गया है। बुधवार को Cardano, Solana, Polkadot, Polygon और  Uniswap जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी ने सबसे ज्‍यादा फायदा देखा, जबकि Avalanche, Binance Coin और Terra ने भी मुनाफा दर्ज किया। 

मीम कॉइंस- शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजकॉइन (Dogecoin) ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। पिछले 24 घंटों में 9.69 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 13 डॉलर (लगभग 10.5 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य $0.00025 (लगभग 0.0019 रुपये) है। यह पिछले दिन की तुलना में 4.45 प्रतिशत अधिक है।

थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद मार्केट में बेहतर हुए हालात ने निवेशकों के विश्वास को भी मजबूत किया है। वहीं बात करें क्रिप्‍टोकरेंसी के रेगुलेटरी फ्रंट की, तो दुनियाभर की सरकारें क्रिप्‍टोकरेंसी पर टैक्‍स लगाने की योजना बना रही हैं।  दूसरी ओर, रूसी संसद के निचले सदन ने डिजिटल रूबल के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह रूस की नेशनल करेंसी का ही एक डिजिटल रूप है, जिसे बैंक ऑफ रूस की ओर से जारी किया जाएगा। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Acer ने भारत में लॉन्च किए एयर प्यूरिफायर, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
  2. OTT Release May 2024 : गॉडजिला, जरा हटके…, बस्‍तर, ओटीटी पर इस हफ्ते बहुत कुछ है!
  3. Infinix GT 20 Pro की भारत में क्‍या होगी कीमत? 21 मई के लॉन्‍च से पहले जानें
  4. 16GB रैम, 5000mAh बैटरी, 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Meizu 21 Note स्‍मार्टफोन, जानें कीमत
  5. LG Tone Free T90S हुए लॉन्च, 36 घंटे तक चलेगी बैटरी, गजब के मिलेंगे फीचर्स
  6. 8,200mAh की बैटरी, 8MP कैमरा के साथ HMD T21 टैबलेट लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Moto X50 Ultra फोन लॉन्च हुआ 64MP कैमरा, 100X सुपर जूम, 125W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  8. Samsung Galaxy M35 के रेंडर्स लीक, 6000mAh बैटरी के साथ तीन कलर वेरिएंट्स में होगा लॉन्च!
  9. Char Dham Yatra: केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में मोबाइल से रील्स बनाने पर बैन! जान लें ये नियम
  10. Mahindra की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बड़ी तैयारी, 120 अरब रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »