मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को जोरदार तेजी थी। इस वर्ष पहली बार बिटकॉइन ने एक लाख डॉलर का लेवल पार किया है। इस तेजी का बड़ा कारण ऑप्शंस ट्रेडिंग वॉल्यूम में पिछले एक दिन में लगभग 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पिछले वर्ष के अंत में बिटकॉइन ने 1,08,800 डॉलर से अधिक का हाई लेवल बनाया था।
इस रिपोर्ट को लिखे जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज
Binance पर बिटकॉइन का प्राइस चार प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 1,01,727 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में जीत हासिल करने वाले Donald Trump को दो सप्ताह में शपथ लेनी है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाने का संकेत दिया था। इससे भी क्रिप्टो मार्केट में तेजी आई है। बिटकॉइन स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी भी दोबारा बढ़ी है। क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग 56 प्रतिशत की है।
एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर बनाने वाली MicroStrategy ने दिसंबर के अंत में लगातार आठवें सप्ताह में बिटकॉइन की बड़ी संख्या में खरीदारी की थी। यह बिटकॉइन की सबसे अधिक होल्डिंग वाली कंपनी है। इस अमेरिकी कंपनी के पास लगभग 4,46,000 बिटकॉइन हैं। हाल ही में इस कंपनी ने बताया था कि वह इस वर्ष अधिक शेयर्स इश्यू कर बिटकॉइन खरीद सकती है। पिछले वर्ष बिटकॉइन का प्राइस 130 प्रतिशत से अधिक बढ़ा था। हालांकि, माइक्रोस्ट्रैटेजी के शेयर्स की बिक्री कर बिटकॉइन खरीदने की स्ट्रैटेजी पर सवाल भी उठ रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बिटकॉइन का रिजर्व बनाने का संकेत दिया था। हालांकि, अमेरिका के Federal Reserve का कहना है कि उसका
बिटकॉइन का बड़ा स्टॉक बनाने की नई सरकार की योजना में शामिल होने का इरादा नहीं है। बिटकॉइन का इस्तेमाल रूस की कंपनियां विदेश से कारोबार में कर रही हैं। रूस ने कानून में बदलाव कर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से निपटने के लिए क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। रूस के प्रेसिडेंट Vladimir Putin ने कहा था कि अमेरिका की मौजूदा सरकार अमेरिकी डॉलर का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर इसकी भूमिका को घटा रही है। इस वजह से बहुत से देशों को अन्य एसेट्स का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने इस प्रकार के एसेट्स में बिटकॉइन का उदाहरण दिया था।