Bitcoin, Ether समेत अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट, जानें लेटेस्ट प्राइस

क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज ज्यादातर पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिली है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 13 मार्च 2022 15:41 IST
ख़ास बातें
  • शिबा इनु में 0.51 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।
  • डॉजकॉइन में 0.77 प्रतिशत की गिरावट हुई।
  • बिटकॉइन का ट्रेड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ।
एक दिन पहले मामूली बढ़त दर्ज करने के बाद बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price) में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में शनिवार को 0.67 प्रतिशत की बढ़त हुई थी। लेकिन आज बिटकॉइन की कीमत ने फिर नीचे का रुख किया और बिटकॉइन का ट्रेड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ। हालांकि, यह गिरावट न के बराबर ही है। खबर लिखे जाने तक भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price in India) 31.12 लाख रुपये पर चल रही थी। इसी बीच, अन्तर्राष्ट्रीय एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap पर इसकी कीमत $39,207 (लगभग 29,99,751 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन की ऑवरऑल वैल्यू (Bitcoin value) में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में भी आज फिर गिरावट आई है। इथेरियम ब्लॉकचेन आधारित इस टोकन की ट्रेडिंग 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुई। खबर लिखने के समय तक भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर ईथर की कीमत (Ether price in India today) 2.05 लाख रुपये पर थी। जबकि ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap पर इसकी कीमत  $2,587 (लगभग 1.98 लाख रुपये) पर चल रही थी। CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में ईथर की वैल्यू 3.3 प्रतिशत गिर चुकी है। जबकि पिछले एक साल में इसकी ऑवरऑल वैल्यू में 45.7% प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। 

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज ज्यादातर पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिली है। आज क्रिप्टो प्राइस चार्ट में हरे से ज्यादा लाल रंग दिखाई दिया। Avalanche, Binance USD, Polkadot और Terra को आज नुकसान हुआ है। जबकि बढ़त दर्ज करने वालों में Tether, USD Coin, Ripple और Solana का नाम रहा। 

मीम आधारित क्रिप्टोकरेंसी को देखें तो Shiba Inu ने आज बढ़त हासिल की लेकिन Dogecoin आज फिर नुकसान में है। शिबा इनु में जहां 0.51 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, वहीं डॉजकॉइन 0.77 प्रतिशत गिरावट के साथ आज फिर नीचे आ गया। खबर लिखे जाने तक भारत में डॉजकॉइन की कीमत (Dogecoin price in India today) 9.23 रुपये थी। जबकि शिबा इनु की भारत में कीमत (Shiba Inu price in India) 0.001789 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। पिछले कई दिनों से मार्केट में स्टेबिलिटी देखी जा रही है। टोकनों की कीमतों में बहुत अधिक बदलाव नहीं सामने आ रहा है। यह ट्रेंड अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद की जा रही है।

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.